*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

तीन सत्रों में लेबरफैड द्वारा किया गया सेमिनार का आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 5 अगस्त- सहकारिता विभाग हरियाणा की लेबरफैड द्वारा अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 अभियान के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह, सैक्टर-1, पंचकुला में सेमिनार का आयोजन किया गया।  सेमिनार में हरियाणा के लगभग प्रत्येक जिला लेबरफैड के चेयरमैन, निदेशक व सहकारी श्रम एवं निर्माण समितियों के सदस्यों ने भाग लिया।


 सेेमिनार का मुख्य उद्देश्य श्रम एवं निर्माण समितियों के सदस्यों/निदेशकों के बीच जागरूकता पैदा करना एवं हरियाणा सरकार द्वारा सहकारी श्रम एवं निर्माण समितियों के लिए जारी की गई राजपत्र अधिसूचना की जानकारी देना था। सेमीनार को तीन सत्रों में विभाजित किया गया जिसमें पहले आॅनलाईन टेंडर प्रक्रिया के विषय में स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, हरियाणा की टीम द्वारा व्याख्यान दिया गया, दूसरा प्रबंध निदेशक लेबर फैडरेशन एवं अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां, हरियाणा विरेन्द्र कुमार द्वारा हरियाणा सरकारी की अधिसूचना के विषय में जानकारी दी गई जिसमें उन द्वारा यह बताया गया कि हरियाणा सरकार द्वारा पहले प्राथमिक सहकारी श्रम एवं निर्माण समितियों के लिए सभी विभागों में कुशल व अकुशल कार्य 50 लाख रूपये तक की राशि के लिए आरक्षित थे जिसकी राशि हरियाणा सरकार की अधिसूचना द्वारा जून 2025 से 1.00 करोड़ रूपये तक कर दी गई है जो कि सहकारी श्रम एवं निर्माण समितियों के हक में महत्वपूर्ण कदम है, तीसरा हरकोबैंक के महाप्रबंधक अशोक वर्मा द्वारा क्रेडिट सुविधा के बारे में जानकारी दी गई।


इस अवसर पर संयुक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां, हरियाणा श्री नरेश गोयल, श्री योगेश शर्मा, उपमंडल अधिकारी लेबरफैड अमन धीमान, प्रचार अधिकारी हरकोफैड सौरव अत्री उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com