सरकार पशु स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए प्रतिबद्ध- श्याम सिंह राणा

तीनों मंदिरों में चौथे दिन आया 23 लाख 55 हजार 881 रुपये चढ़ावा

For Detailed

पंचकूला, 25 मार्च- चैत्र नवरात्र मेले के चौथे दिन आज श्री माता मनसा देवी, श्री काली माता मंदिर कालका व चंडी माता मंदिर में श्रद्धालुओं ने कुल 23 लाख 55 हजार 881 रूपये की राशि दान स्वरूप अर्पित की । श्री माता मनसा देवी मंदिर में आज 30,300 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए।

इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री महावीर कौशिक ने बताया कि श्री माता मनसा देवी मंदिर में 19 लाख 23 हज़ार 121 रुपये, श्री काली माता मंदिर कालका में 3 लाख 46 हजार 715 रुपये और चंडी माता मंदिर में 86 हजार 045 रुपये दान स्वरूप अर्पित किए गए। उन्होंने बताया कि इसके अलावा श्री माता मनसा देवी मंदिर में चांदी के 41 नग, काली माता मंदिर कालका में सोने का एक और चांदी के 43 नग और चंडी माता मंदिर में चांदी के 13 नग भी दान स्वरूप अर्पित की गये।

https://propertyliquid.com/