ड्राइव वैक्सिनेटिन के दौरान दूसरे दिन भी भारी उत्साह – उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला 22 मई। उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने कहा कि पंचकुला के सभी नागरिकों के लिए चलाए गए वैक्सीनेशन अभियान के दूसरे दिन भी टीकाकरण को लेकर भारी उत्साह रहा और लोगो ने बढ़चढ़ कर टीकाकरण करवाया। स्वाथ्य विभाग ने व्यापक स्तर पर ड्राइव थ्रू के माध्यम से वैक्सीनेशन अभियान चलाया है। यह अभियान बहुत ही सफल रहा है और इसमें स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के अलावा रेडक्रास के 25 स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं ने सराहनीय कार्य गया। स्वास्थ्य विभाग के अलावा पुलिस एवम् अन्य कर्मचारियों को रेडक्रास की और से भोजन, पानी आदि की सुविधा उपलब्ध करवाई गई।
उन्होंने बताया कि प्रशासन का यह बड़ा ही सराहनीय कदम रहा और इसमें लगभग 5 हजारलोगो में वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स में वैक्सीनेशन करवाई।

https://propertyliquid.com
उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन सेंटर पर लोग अपने वाहन से आये और नंबर आने पर अपने वाहन में बैठे ही वैक्सीनेशन करवा कर चले गए है। वहीं वैक्सीन लगवाने के बाद पार्किंग व्यवस्था में अपने वाहन को पार्क कर आराम किया।