Park Grecian Hospital, Mohali Announces Launch of IMARS with Prof. (Dr.) Pawanindra Lal at the Helm

डॉ. बलकार सिंह – 13 से 15 जून तक परेड ग्राउंड सेक्टर-5 पंचकूला में जिला स्तरीय योगा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा

पंचकूला:

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन के लिये खंड स्तर पर पंचायत प्रतिनिधियों व गैर सरकारी संगठनों के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके उपरांत 13 से 15 जून तक परेड ग्राउंड सेक्टर-5 पंचकूला में जिला स्तरीय योगा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

 उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के साथ साथ जिला प्रशासन के अधिकारी, पुलिस कर्मियों, एनसीसी और स्काउट के कैडर, नेहरू युवा केंद्र से जुड़े युवक युवतियों, पतंजलि योग समिति व अन्य गैर सरकार संगठनों के सदस्यों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रोटोकाॅल के मुताबिक प्रशिक्षण दिया जायेगा।

For Sale

उन्होंने कहा कि इसी मैदान में 19 जून को पाॅयलेट रिहर्सल आयोजित की जायेगी। सरकार द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 20 जून को जिला स्तरीय मैराथन का आयोजन किया जायेगा। इस मैराथन में स्कूल और काॅलेजों के विद्यार्थी, आम नागरिक तथा विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

उपायुक्त ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम परेड ग्राउंड सेक्टर-5 पंचकूला में प्रातः 7 से 8 बजे तक आयोजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम के लिये मुख्यातिथियों की सूची मुख्य सचिव कार्यालय से जारी होगी।

उन्होंने बताया कि इन आयोजनों की सफलता के लिये अधिकारियों को जिम्मेवारियां सौंपी गई है। जिला स्तरीय योगा दिवस कार्यक्रम के ओवर आॅल इंचार्ज एसडीएम पंकज सेतिया होंगे। इसके अलावा योग दिवस कार्यक्रम के प्रचार प्रसार, प्रतिभागियों के बैठने, स्टेज की तैयारी, सुरक्षा और यातायात प्रबंधों सहित अन्य कार्यों के लिये भी अधिकारियों को तैनात किया गया है। 

Watch This Video Till End….

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply