*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

डेंगू से बचाव के लिए आवश्यक सावधानी बरतें जिलावासी- एडीसी

– रविवार को अवश्य मनाए ड्राई डे, किचन गार्डन में नियमित सफाई करें नागरिक- वर्षा खनगवाल

For Detailed

पंचकूला, 21 अगस्त। एडीसी वर्षा खनगवाल ने कहा कि बारिश के दिनों में मच्छर जनित बीमारियां पनपने की संभावना सबसे अधिक होती है। ऐसे में नागरिक डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी से बचाव के लिए सावधानी बरतें और अपने घरों के कूलर आदि को नियमित रूप से साफ करते रहें।

एडीसी ने कहा कि डेंगू के लक्षण एवं बचाव के बारे में जानकारी होना जरूरी है। ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा डेंगू से बचाव के लिए निरंतर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि सभी नागरिक अपने घरों में पानी की टंकी को साफ रखें। कूलर आदि में मच्छर न पनपने दें, इसके लिए नियमित रूप से सफाई करते रहें। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार डेंगू का मच्छर दिन के समय में काटता  है और यह स्थिर एवं साफ पानी में पनपता है। तेज बुखार, बदन, सिर एवं जोड़ों में दर्द और आंखों के पीछे दर्द, त्वचा पर लाल धब्बे या चकत्ते का निशान, नाक- मसूड़ों से या उल्टी के साथ रक्त स्राव होना डेंगू के लक्षण हैं। इन लक्षणों के साथ यदि तेज बुखार हो तो तत्काल नागरिक अस्पताल जाएं और अपना इलाज करवाएं। बुखार होने पर तुरंत चिकित्सक के पास जाएं और अपना उपचार लें।

– किचन गार्डन में नियमित सफाई रखें नागरिक

उन्होंने बताया कि ड़ेंगू से बचाव के समय बरती जाने वाली सावधानियों के दौरान अमूमन हम घर पर बने किचन गार्डन की सफाई नही रखते। ऐसे में सभी नागरिक किचन गार्डन के गमलों को भी नियमित रूप से साफ रखें। उन्होंने कहा कि चूंकि यह बरसात का मौसम है ऐसे में केवल पौधों को उतना ही पानी दें जितनी जरूरत है।

बॉक्स

-रविवार को मनाएं ड्राई डे

एडीसी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे प्रत्येक रविवार को ड्राई डे के रूप मनाएं और रविवार को पानी के बर्तनों, कूलर, टंकी, फ्रीज ट्रे, गमले इत्यादि को खाली करके सुखाएं ताकि मच्छर के अंडे व लारवा मर जाए। डेंगू रोकने के लिए घरों के आस-पास गड्ढे को मिट्टी से भरवा दें, पूरी बाजू के वस्त्र पहने, मच्छर रोधी दवा या क्रीम का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति डॉक्टर की सलाह के बिना डेंगू की दवा ना ले क्योंकि यह व्यक्ति के जीवन के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।

https://propertyliquid.com