डेंगू से घबराएं नहीं नागरिक, लक्षण दिखाई देने पर तुरंत करवाएं चिकित्सीय जांच : उपायुक्त अनीश यादव
– नागरिक अस्पताल में मुफ्त करवा सकते हैं डेंगू की जांच : उपायुक्त
– जिला में 82 हजार से अधिक घरों का किया जा चुका है सर्वे, लारवा मिलने पर 2497 को जारी किए जा चुके हैं नोटिस
उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि डेंगू की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा गंभीरता से कदम उठाए जा रहे हैं। जिला के शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी न केवल फोगिंग करवाई जा रही है बल्कि स्वास्थ्य टीम घर-घर जाकर आमजन के स्वास्थ्य की जांच भी कर रही है। इसके अलावा विभिन्न प्रचार माध्यमों से नागरिकों से डेंगू से बचाव के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि स्थानीय नागरिक अस्पताल सिरसा, उपमंडल अस्पताल डबवाली व सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर डेंगू रोगियों के लिए अलग से वार्ड बनाए गए है। जिला के 82 हजार 521 घरों का सर्वे किया जा चुका है तथा 2497 लोगों को लारवा मिलने पर नोटिस जारी किए जा चुके हैं। आमजन की स्वास्थ्य जांच के लिए सिरसा अर्बन में 16 टीम कार्य कर रही है तथा सभी गांवों में भी एक-एक टीम लगाई गई है, प्रत्येक टीम में एमपीएचडब्ल्यू, एएनएम, आशा वर्कर, सक्षम युवा आदि शामिल हैं। प्रत्येक टीम को आदेश दिए गए हैं कि 30 अक्टूबर तक अपने-अपने क्षेत्रों में घर-घर जा कर स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ अन्य जांच की रिपोर्ट संबंधित कार्यालय में प्रस्तुत करें। उन्होंने बताया कि पहले केवल नागरिक अस्पताल सिरसा में डेंगू की जांच के साथ-साथ अब डबवाली के नागरिक अस्पताल में डेंगू की जांच करवाई जा सकती है। डेंगू का टैस्ट सरकारी अस्पताल में बिलकूल मुफ्त में करवाया जा सकता है तथा हर निजी लैब व निजी अस्पताल में 600 रुपये में डेंगू की जांच करवाई जा सकती है।