डीसी ने दिखाई जल बचाओ साइकिल यात्रा को झंडी
सिरसा, 20 नवंबर।
जल बचाओ साइकिल यात्रा गांव-गांव पहुंच कर करेगी आमजन को जागरूक
उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बुधवार को स्थानीय लघु सचिवालय के प्रांगण से जल बचाव साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस जल बचाओ साइकिल यात्रा का आयोजन जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग सिरसा द्वारा किया गया।
उपायुक्त अशोक गर्ग ने जल बचाव साइकिल यात्रा की सराहना की और इसे सराहनीय प्रयास बताया। उन्होंने कहा कि जल अनमोल है। दिन प्रतिदिन भूजल स्तर पर भी गिरता जा रहा है, जो कि एक चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि यदि जल संरक्षण के प्रति आमजन में सजगता नहीं आई तो निकट भविष्य में इसके और भी गंभीर परिणाम होंगे। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे जल संरक्षण में सहयोग करें।
जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन के जिला सलाहकार राकेश सोगलान ने बताया कि यह यात्रा सात दिन चलेगी जो कि सिरसा से चलकर तीन दिन में 25 गांवों को कवर करते हुए 22 नवंबर को खंड चौपटा में सम्पन्न होगी। यात्रा का दूसरे चरण में ऐलनाबाद के गांव किशनपुरा से शुरू होकर विभिन्न गांवों को कवर करते हुए 27 नवंबर को मल्लेकां में संपन्न होगी।
जल बचाओ साइकिल यात्रा का संचालन खंड चोपटा व ऐलनाबाद के बीआरसी हरि सिंह द्वारा किया जाएगा। इसके साथ-साथ साथ खंड रानियां के बीआरसी बलदेव राज सहयोगी रहेंगे। यह पूरी 11 सदस्यीय टीम खंड चौपटा और ऐलनाबाद को 40 किलोमीटर में कवर करेगी। इस साइकिल यात्रा का उद्देश्य प्रत्येक गांव में लोगों को पानी के प्रति जागरूक करना तथा पर्यावरण का विशेष ध्यान रखना है। इस इस कार्यक्रम में हर गांव के अंदर ग्राम सभाएं की जाएंगी। इसके अलावा स्कूलों में स्कूल कैबिनेट का आयोजन कर विद्यार्थियों को जल के महत्व से अवगत करवाया जाएगा।
इस अवसर पर जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता होशियार सिंह, डब्ल्यूएसएसओ से सिरसा खंड के राजेश कुमार, खंड बड़ागुंडा से प्रेम सहारन, खंड ओढां से प्रदीप बेनीवाल तथा खंड सिरसा के सक्षम मौजूद रहे।
Watch This Video Till End….
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!