*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

डीआरडीए पंचकूला की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती कमलप्रीत कौर ने की स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2021 हेतु समीक्षा बैठक की अध्यक्षता

पंचकूला, 10 दिसंबर- डीआरडीए पंचकूला की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती कमलप्रीत कौर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिले में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2021 के लिए सभी मानदंडो के आधार पर काम किया जाये ताकि जिला पंचकूला स्वच्छ सर्वेक्षण में राष्ट्रीय स्तर पर अच्छी रैंक प्राप्त कर सके।

For Detailed News-


श्रीमती कमलप्रीत कौर आज स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2021 के लिए स्वच्छ भारत ग्रामीण के जिला स्तरीय स्टाफ और खण्ड स्तरीय कर्मचारियों व खण्ड समन्वयकों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की।
उन्होने निर्देश दिये कि पंचायती राज, पंचायत विभाग, स्वच्छता विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास आदि विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा  ग्रामीण क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों के गांवों में स्वच्छता के काम प्राथमिकता से जल्दी ही पूर्ण किए जाएं तथा उनकी सही प्रकार से निगरानी करें। स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण सर्वे की टीम आकर जिला पंचकूला के किसी भी गांव में सर्वे कर सकती है। इसलिए स्कूल, आंगनबाडी केन्द्र, पंचायत घर, स्वास्थ्य केन्द्र आदि सार्वजनिक स्थानों पर सफाई सुनिश्चित करें। इसके साथ-साथ सभी ग्राम पंचायतों में जितने भी सीएचसी व पीएचसी बने हुए हैं, वहां से निकलने बाले बायो-मैडीकल कचरे का सुरक्षित निपटान करवाना सुनिश्चित करें। सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में साफ सफाई व्यवस्था दुरूस्त करें। जिले के सभी आंगनवाडी केन्दों में भी साफ-सफाई हो और महिलाओं को मासिक महामारी के दौरान उपयोग किए जाने वाले सैनिटरी नैपकिन पेडों का सही निपटान करने हेतु आशा कार्यकता, आंगनवाडी कार्यकता, स्वयं सहायता समूहो की महिलाओं मिलकर सामूहिक रूप से ग्रामीण महिलाओं को जागरूक करें तथा और उपयोग किए गए पैडों के संग्रह हेतू आंगनवाडी केन्दों में कचरा बोक्स रखें।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि स्कूली विद्यार्थियों द्वारा भी स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली जाऐं तथा पोस्टर कंम्पटीशन करवाया जाये तथा विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाए। सार्वजनिक स्थानों जैसे आंगनवाडी केन्द्र, स्कूल, स्वास्थय केन्द्र आदि में तथा इन परिसरों के आस-पास बी0डी0पी0ओ0, स्वच्छ भारत मिशन, ग्रामीण के खण्ड समन्वयक, ग्राम पंचायत सचिव, स्वयं सहायता समुहों की महिलाएं, एनएसएस, नेहरू युवा केन्द्र के वालिटियर, स्वयं सेवी सस्ंथाए, ग्रमाीणों व सफाई कर्मचारियों द्वारा सामूहिक रूप से विशेष सफाई का कार्य किया जाए।