IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

डीआईपीआरओ कार्यालय में मनाया आतंकवाद विरोधी दिवस

सिरसा, 21 मई।

For Detailed News-

  • डीआईपीआरओ वीरेंद्र वर्मा ने कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता व अखण्डता की दिलाई शपथ


जिला सूचना एवं जनसपंर्क अधिकारी कार्यालय में शुक्रवार को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर डीआईपीआरओ वीरेंद्र वर्मा ने कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ दिलवाई। उन्होंने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखने और किसी भी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने, सभी वर्गों के बीच शांति, समाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लडऩे की शपथ दिलवाई।

https://propertyliquid.com


डीआईपीआरओ वीरेंद्र वर्मा ने शपथ दिलवाने के उपरान्त कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र सेवा सबसे बड़ी सेवा होती है क्योंकि देश है तो हम सब है, अगर देश नहीं तो कोई नहीं। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति का राष्ट्र के प्रति नैतिक दायित्व बनता है कि वह किसी न किसी रूप में राष्ट्र के निर्माण में अहम योगदान देता रहे। उन्होंने कोविड महामारी का जिक्र करते हुए कहा कि इन विपरीत परिस्थितियों में हर देशवासी का फर्ज बनता है कि वह एक-दूसरे की सहायता कर मानवता का परिचय दें।