During the 5th Global Alumni meet on 21.12.2024, several Alumni from the Golden and silver batches as well as many others visited the Department of English and Cultural Studies.

डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने ऐलनाबाद हलके के गांव ढाणी शेरा, ढोलपालिया, काशी का बास तथा पोहदका में जनसभाएं की।

उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी गोबिंद कांडा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

For Detailed News-


ऐलनाबाद,  शनिवार/ 16 अक्तूबर।हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने शनिवार को ऐलनाबाद हलके के गांव ढाणी शेरा, ढोलपालिया, काशी का बास तथा पोहदका का दौरा कर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी गोबिंद कांडा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मतदान करते समय मतदाता भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपने कार्यकाल में लागू की गई योजनाओं में कार्यक्रमों का मूल्यांकन करते हुए अपना मत दें। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है, सरकार के कार्यकाल में लागू की गई योजनाएं इस बात पर मुहर लगाती है। सरकार की योजनाओं व कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन के चलते समाज के विभिन्न वर्ग विशेषकर वंचित वर्गों के लोगों के जीवन स्तर में काफी सुधार देखने को मिला है। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो व्यापक जनहित तथा राष्ट्रहित की सोच के साथ आगे बढ़ती है। सबका साथ-सबका विकास तथा हरियाणवी एक- हरियाणवी पार्टी का मूल मंत्र है। इसी मंत्र के साथ राज्य सरकार द्वारा विकास के अनेक आयाम हासिल किए गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार क्षेत्रवाद की भावना से ऊपर उठकर कार्य करती है। डिप्टी स्पीकर ने क्षेत्रवासियों से आह्वान किया कि वे उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान कर सरकार को मजबूत करें और अपने आप को विकास का भागीदार बनाएं। इससे पूर्व ग्रामवासियों ने डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा का गांव में पहुंचने पर जोरदार अभिनंदन किया और उन्हें भरोसा दिलाया कि इस बार हल्के में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी की ही जीत होगी। इस अवसर पर हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, गुरुदेव राही, ईश्वर मालवाल, तेलू राम घासोलिया, रामेश्वर धोलपालिया, मनीराम निंबीवाल, बलवंत धोलपालिया, रामरख, सतीश, राजपाल सिंमार, हजारी सिरस्वा, बनवारी सेन, गौरी शंकर स्वामी, दिनेश सिरस्वा सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com