डिप्टी सिविल सर्जन ने बताया कि बारिश के आने से एनेकों बीमारियां जैसे कि मलेरिया, डेंगु, चिकनगुनियां और अन्य बीमारियां के बारे में लोगों को किया जागरूक
पंचकूला, 14 जुलाई सिविल सर्जन डॉक्टर मुक्ता के मार्गदर्शन में डाॅक्टर सोनू अरोडा (डिप्टी सिविल सर्जन) श्री संदीप (एच.आई) एम .पी .डब्लू व उनकी टीम ने कालका ब्लाॅक के खेड़ा सीताराम मोहल्ला, टिब्बी मोहल्ला का दौरा किया। इस दौरान डाक्टरों की टीम ने पानी के सैपल लिए, खून की जांच हेतु स्लाइडे बनाई गई व ब्लाॅक की आम जनता को पानी के ठहरने से होने वाली बिमारिंयो के बारे में विस्तार से बताया।
डिप्टी सिविल सर्जन ने बताया कि बारिश के आने से एनेकों बीमारियां जैसे कि मलेरिया, डेंगु, चिकनगुनियां और अन्य बीमारियां पैदा हो जाती हैं। इसलिए अपने आसपास पानी इक्कठा न होने दें, घर में कूलर को भी साफ करके रखें और अपने घरों व आसपास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें ताकि आने वाली बीमारियों से स्वयं व अपने परिवार को सुरक्षित रखा जा सके। उन्होने लोगों को इन बीमारियों के लक्षणों के बारें में भी विस्तार से जागरूक किया।