टीकाकरण के साथ-साथ कोरोना से बचाव उपायों पर गंभीरता से अमल करें नागरिक : उपायुक्त प्रदीप कुमार
जिला में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों व इसके फैलाव पर पूर्ण अंकुश लगाने को लेकर उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बुधवार को लघुसचिवालय स्थित सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की और कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कोरोना बचाव उपायों की गंभीरता से अनुपालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश देते हुए कहा कि मॉस्क व सोशल डिस्टेसिंग की अनिवार्य रूप से पालना करवाकर ही संक्रमण के फैलने पर रोक लगाई जा सकती है। आमजन को कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के साथ-साथ मॉस्क लगाने व सोशल डिस्टेसिंग की अनुपालना के लिए जागरूक किया जाए।
उपायुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामलों व इसके फैलाव पर रोक के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी गंभीरता के साथ अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन करें। संबंधित एसडीएम यह सुनिश्चित करें कि कंटेनमेंट जोन में सभी कोरोना गाइडलानन की अनुपालना हो। कंटेनमेंट जोन में कंट्रोल रूम स्थापित करते हुए सार्वजनिक स्थल पर कोविड-19 से बचाव उपायों की पालना करवाई जाए। बैठक में एडीसी उत्तम सिंह, एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम ऐलनाबाद दिलबाग सिंह, एसडीएम कालांवाली विजय सिंह, एसडीएम डबवाली अश्वनी कुमार, नगराधीश गौरव गुप्ता, उप पुलिस अधीक्षक आर्यन चौधरी, सिविल सर्जन डा. कृष्ण कुमार, डीआरओ विजेंद्र भारद्वाज, उप सिविल सर्जन डा. विरेश भूषण सहित अन्य विभागाध्यक्ष मौजूद थे।
उन्होंने पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लोगों को कोरोना जांच करवाने के साथ-साथ सोशल डिस्टेसिंग व मॉस्क लगाने के लिए जागरूक किया जाए, ताकि संक्रमण का फैलाव न हो। इसी प्रकार नगर परिषद कंटेनमेंट जोन में सेनेटाइज करने का काम करें। आयुष विभाग कंटेनमेंट जोन में लोगों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने की औषधियों का वितरण करें। उन्होंने अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को आमजन को वैक्सीन टीकाकरण, मॉस्क व सोशल डिस्टैसिंग आदि बचाव उपायों को लेकर जागरूक व प्रेरित करने के दिशा-निर्देश दिए।
कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित, आमजन टीकाकरण के लिए आएं आगे :
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि जिला में कोरोना टीकाकरण का कार्य लगातार जारी है, इस कार्य में और अधिक तेजी के उद्देश्य से सोमवार व मंगलवार को मैगा टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण हो सके। उन्होंने बताया कि हालांकी जिला में कोरोना से रिकवरी रेट अन्य जिलों के मुकाबले बेहतर है लेकिन फिर भी कोरोना को लेकर सावधानी व कोविड की हिदायतों की पालना के प्रति गंभीरता जरूरी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में 35 हजार 263 लोगों को कोरोना की प्रथम व 4027 लोगों को कोरोना की दूसरी डोज दी जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि अबतक दो लाख 54 हजार 681 व्यक्तियों के कोविड सैंपल लिए जा चुके हैं तथा इस समय कुल 44 व्यक्ति कोरोना पॉजिटीव हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और किसी तरह का कोई साइडिफेक्ट नहीं है, इसलिए 45 से 60 आयुवर्ग तथा 60 से अधिक आयुवर्ग के लोग टीकाकरण के लिए आगे आएं और दूसरों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करें।
विभागाध्यक्ष अधिकारियों व कर्मचारियों का टीकाकरण करवाना करें सुनिश्चित :
उपायुक्त ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि अधिकारियों व कर्मचारियों का टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करें, इसके अलावा समय-समय पर कार्यालयों को सैनिटाइज भी जरूर करवाएं। कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने व हिदायतों की गंभीरता से पालना के लिए संबंधित विभाग आपसी तालमेल से कार्य करें और प्रचार-प्रसार के कार्य में तेजी लाते हुए आमजन को जागरूक करें। उपायुक्त ने आमजन का आह्वान किया कि वे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में प्रशासन का सहयोग करें और जो भी हिदायत व गाइडलाइन प्रशासन की ओर से जारी की जाती हैं, उनका ईमानदारी से पालन करें।