टीकाकरण और मास्क ही कोरोना और ओमीक्रोन से बचने का एकमात्र उपाय-उपायुक्त
कोरोना मरीजों का क्यूमुलेटिव पॉजिटिव रेट 6.23 प्रतिशत
कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट भी बढ़कर 98.66 प्रतिशत हुआ
पंचकूला, 17 दिसंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने जिलावासियों से अपील की वे कोरोना और इसके नए वेरिएंट ओमिक्रोन को गंभीरता से लंे। ओमिक्रॉन्न को फैलने से रोकने की सख्त जरूरत है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अभी तक कोरोना वैकसीन नहीं लगवाई वे समय पर अपने नजदीकी सीएचसी/पीएचसी पर जाकर टीकाकरण अवश्य करवाएं। टीकाकरण और मास्क ही कोरोना और ओमीक्रोन से बचने का एकमात्र उपाय है।
उपायुक्त ने बताया कि जिले में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट बढ़कर 98.66 प्रतिशत हुआ है। कोरोना मरीजों का क्यूमुलेटिव पॉजिटिव रेट 6.23 प्रतिशत पाया है।
उन्होंने बताया कि लोग भीड़भाड़ में जाने से बचें और कोविड-19 के नियमों का पालन जैसे दो गज की दूरी और अच्छी तरह से मास्क पहनकर घर से बाहर निकलें ऐसा करने से वे स्वंय और अपने परिवार और समाज को कोरोना और ओमीक्रोन के संक्रमण से बचा सकते हैं।
सभी नागरिक केंद्र व हरियाणा सरकार द्वारा कोविड-19 को लेकर दिये गये दिशानिर्देशों जैसे मास्क और दो गज की दूरी का गंभीरता से पालन करें।