Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

टाबर उत्सव में कलाकृतियां बनानी सीख रहे बच्चे

-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नूहियांवाली में टाबर उत्सव का आयोजन

For Detailed

सिरसा, 19 जून। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नूहियांवाली सिरसा में चल रहे टाबर उत्सव कैंप में बच्चे विभिन्न कलाकृतियां बनानी सीख रहे हैं। कैंप के 19वें दिन एसएमसी के प्रधान दीवानचंद ने छात्र-छात्राओं द्वारा बनाई गई कलाकृतियों का निरीक्षण किया व उनकी प्रतिभा की प्रशंसा की। उन्होंने इस अवसर पर विद्यार्थियों को अधिक से अधिक नई विधाएं सीखने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य राजकुमार कस्वा व अध्यापक पवन बैनीवाल, बलविंदर सिंह भी मौजूद रहे। बच्चों द्वारा बनाई गई कलाकृतियां देखने ग्रामवासी भी आए। यह टाबर उत्सव कला एवं सांस्कृतिक विभाग द्वारा विभाग के अधिकारी हृदय प्रकाश कौशल की देखरेख में बतौर कलाकार रवीना व सहायक कलाकार आशीष कुमार द्वरा बच्चों को अलग-अलग टेक्निक्स व पीओपी कार्निंग तथा क्ले मॉडलिंग के माध्यम में मूर्तियां बनाने का प्रशिक्षण देने का कार्य कर रहे हैं। ग्राम वासियों ने भी टाबर उत्सव की प्रशंसा करते हुए कहा है कि यह एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे बच्चों की प्रतिभा में निखार आएगा और वे अपना सुनहरा भविष्य बना सकेंगे।

https://propertyliquid.com/