विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास

जिले में 71 वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।

प्ंाचकूला ,26 जनवरी- जिले में 71 वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। स्थानीय परेड ग्राउंड सैक्टर 5 में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में हरियाणा के गृह एंव स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की और ध्वजारोहण किया तथा रस्मी परेड का निरिक्षण किया व मार्च पास्ट की सलामी ली। मुख्य अतिथि ने युद्ध वीरांगनाओं, स्वतंत्रता सेनानियों की विधवाओं व शुभ्र ज्योतस्ना के सेनानियों व उनके परिजनों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया तथा उनका आर्शीवाद ग्रहण किया। समारोह स्थल पर पहुंचने से पहले उन्होंने जिला सैनिक बोर्ड में शहीद स्माकर पर जाकर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस मौके पर विभिन्न स्कूलों की टीमों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए व विभिन्न विभागों ने अपनी झांकिया भी निकाली।


इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इतिहास में इसे स्वर्णिम काल माना जाएगा, जिसमें जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा समाप्त कर भारत की आंतरिक सुरक्षा-व्यवस्था को मजबूत किया गया है। उन्होंने कहा कि तत्कालीन सरकार द्वारा 1949 में जम्मू-कश्मीर में लगाई गई धारा 370 के दुष्परिणामों को देखते हुए आजादी के 70 वर्षों बाद प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं गृहमंत्री श्री अमित शाह जी ने इसे रद्द करने का एतिहासिक एवं साहसिक कार्य किया । इससे देश के लोगों के लिए जहां नए अवसर सृजित होंगे और वहीं कश्मीर से कन्याकुमारी तक ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ से नवभारत के निर्माण को बल मिला और देश की एकता एवं अखंडता के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के ‘एक राष्ट्र, एक निशान, एक विधान’ का स्वप्न भी साकार हुआ ।


उन्होंने कहा कि देश के आंतरिक एवं बाह्य सुरक्षाचक्र को मजबूत बनाने के लिए न केवल बांग्लादेश एवं पूर्वोत्तर राज्यों से लगती विदेशी सरहदों को सुरक्षित किया है और देश के शत्रुओं को मुहंतोड़ जवाब भी दिया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, बांग्लादेश तथा अफगानिस्तान देशों से प्रताडित होकर भारत में शरण लिए लोगों को संविधान सम्मत देश का मूल नागरिक बनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए भारत सरकार ने नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू कर दिया है। इससे लम्बे समय से देश व प्रदेश में रहने वाले विस्थापित हिन्दू, सिक्ख, जैन, बौद्ध, पारसी, ईसाइयों को लाभ मिलना शुरू हो गया है। दूसरी ओर कुछ विरोधी ताकते समाज को भ्रमित कर अराजकता फैलाना चाहती हैं, जिन्हें सफल नही होने दिया जाएगा। हमारी सरकार ने करतारपुर कॉरिडोर बनाकर हिन्दु व सिख समुदाय के लोगों को एक बड़ी सौगात दी है।


उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा को पुख्ता करने के साथ-साथ देश व प्रदेश को आर्थिक तौर पर भी मजबूत करने के लिए हरियाणा सहित देश के विभिन्न भागों में 100 लाख करोड़ रूपए खर्च किए जाने की योजना है। उन्हांेने कहा कि प्रदेश प्रदेश सरकार मिनिमम गवर्मेंट- मैक्सिमम गवर्नेंस की नीति के तहत चल रही है और ज्यादा ज्यादा सुविधाएं आनलाईन प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने गत कार्यकाल के दौरान 11 नए विश्वविद्यालय तथा 52 नए राजकीय महाविद्यालय, 6 नर्सिंग कॉलेजों, 7 मेडिकल कॉलेजों का निर्माण व 4 प्रक्रियाधीन, 440 खेल नर्सरियां, 1025 व्यायामशालाओं का निर्माण तथा 11293 खिलाडियों को कुल 425 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि वितरित की है। खिलाड़ि़यांे को योग्यतानुसार एचसीएस, एचपीएस, क्लास वन तथा अन्य नौकरियां देने का प्रावधान किया है। इसके अलावा पारदर्शी तरीके से 75 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियां तथा करीब 95 हजार से अधिक को सक्षम योजना के तहत काम तथा एक लाख से अधिक युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण भी दिया गया।

श्री विज ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त करने के लिए पुलिस तथा गुप्तचर विभाग में आमूलचूल परिवर्तन कर रही है। इसके लिए पुलिस आधारभूत संरचना, कर्मियों की भर्ती, महिला थानों में बढ़ोतरी तथा ऑनलाईन एफआईआर दर्ज करने की सुविधा को ओर सहज किया जाएगा। नशा एवं अपराधमुक्त हरियाणा बनाने हेतु ऑपरेशन प्रहार शुरू किया है। नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु ‘हरियाणा नार्कोटिक्स ब्यूरो’ का गठन किया जाएगा तथा लोगों की सुविधा के लिए डॉयल 112 सेवा शुरू होगी। यह सुविधा राज्य की महिलाओं व बुजुर्गों को इस वर्ष 31 मार्च तक मिलनी शुरू हो जाएगी। इसके लिए कोई भी व्यक्ति अपनी भाषा में 112 नम्बर पर पुलिस सहायता मांग सकेंगा। इस पर मेडिकल सुविधाओं से लैस पुलिस मात्र 15 से 20 मिनट में शिकायतकर्ता के पास पहुंचेगी।


उन्होंने कहा कि अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी दूर करने के लिए करीब 450 डॉक्टर्स तथा अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए 1652 होमगार्ड लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 2014 में जब हमारी सरकार पहली बार सत्ता में आई थी तो हमने प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने का संकल्प लिया था, इनमें से शेष बचे 5 जिलों में इस बार नए मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रयास किया जाएगा। राज्य के सभी शहरों में आयुष विभाग द्वारा पंचकर्मा सैंटर खोलने की योजना तैयार की जा रही हैं। अस्पतालों में शुरू की गई आधुनिक सुविधाओं तथा आयुष्मान भारत योजना का विस्तार किया जाएगा ताकि अधिकतम लोगों को सहज और सस्ता उपचार उपलब्ध करवाया जा सके। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे राष्ट्रीय एकता व अखंडता को बनाए रखने तथा देश व प्रदेश के नवनिर्माण में अपना अमूल्य योगदान इसी प्रकार देेते रहें।


गणतंत्र दिवस समारोह में 18 टुकडियों ने परेड व मार्च पास्ट में हिस्सा लिया। एसीपी पंचकूला विजय देशवाल ने परेड को कमांड दी। परेड में महिला पुलिस प्लाटून प्रथम स्थान, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वितीय तथा एनसीसी लड़कों की टीम तीसरे स्थान पर रही। जूनियर विंग में एनसीसी जूनियर विंग प्रथम, सतलुज स्कूल द्वितीय व भवन विद्यालय को तृीतय पुरस्कार मिला। समारोह में 13 विभागों द्वारा निकाली गई। इन झांकियों में जिला कार्यक्रम संयोजक की सक्षम योजना की झांकी प्रथम, सिविल सर्जन की क्षय रोग हटाओ की झांकी द्वितीय व र्दुगा एप्प की झांकी तृतीय स्थान पर रही। इस मौके पर हजारों स्कूली बच्चों ने पीटी, डंबल, सूर्य नमस्कार व योग का प्रदर्शन भी किया। इन सभी की टीमों को मुख्यातिथि ने पुरस्कृत किया। समारोह में मुख्यातिथि नेे उत्कृष्ट काम करने वाले 65 अधिकारी, कर्मचारी, सामाजिक नागरिक व खिलाडियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।


इस अवसर हरियाणा पुलिस, कानून एवं व्यवस्था के अतिरिक्त महानिदेशक नवदीप सिंह विर्क, उपायुक्त मुकेश आहूजा, नगर निगम आयुक्त सुमेधा कटारिया, पंचकूला के पुलिस आयुक्त सौरव सिंह, पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल, हरियाणा योग परिषद के चेयरमैन जयदीप आर्य, कालका की पूर्व विधायक लतिका शर्मा, जिला परिषद की चेयरमैन रीतू सिंगला, भाजपा के जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, जजपा के शहरी अध्यक्ष ओ.पी. सिहाग, हरेन्द्र मलिक, पंचकूला के नगराधीश सुशील कुमार, एसडीएम धीरज चहल, माता मनसा देवी के सीओ एम. एस. यादव सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!