Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

जिले में कोविड पोजिटिव रेट जीरो – उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला,  1 अक्टूबर-       उपायुक्त  विनय प्रताप सिंह ने बताया कि  पंचकूला में कोरोना के मामलो में काफी गिरावट दर्ज हुई है। आज जिले में  कोरोना के केस का ग्राफ जीरो दर्ज हुआ। कोरोना रिकवरी रेट 98.71 प्रतिशत दर्ज हुआ है।


         उपायुक्त ने आमजन से अपील की है कि वे कोरोना संक्रमण से सतर्क रहते हुए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा  कोविड-19 नियमों की सख्ती से पालना करें, बचाव के उपायों को अपनाएं तथा घबराएं नहीं। स्वयं की, परिवारजनों की तथा अन्य लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत बाहर जाते समय मास्क अवश्य पहनें और दिन में कई बार साबुन व सेनेटाइजर से हाथों को अच्छी प्रकार से धोएं तथा छींकते व खांसते समय नाक व मुंह ढकें। इसके अलावा, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें तथा हाथ मिलाने की जगह नमस्कार करें।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि अगर आपको बुखार, खांसी और सांस लेने में तकलीफ है तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नागरिक केंद्र और हरियाणा सरकार की हिदायतों  का गंभीरता से पालना करें।