जिले के पांचों औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में 8 जून से शुरू होगें दाखिले
दाखिला प्रक्रिया होगी पूर्णरूप से आॅनलाईन
पंचकूला, 7 मई- जिले के पांचों औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में 8-6-23 से 21-6-23 तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे । पंचकूला जिला के सभी आई़-टी-आई के नोडल अधिकारी श्री यशपाल ढ़ांडा ने बताया कि दाखिला प्रक्रिया पूर्णरूप से आॅनलाईन होगी, जिसमें फीस से लेकर फाॅर्म अप्लाई, मैरिट सूची तथा दाखिला सब आॅनलाईन प्रक्रिया से होगा। सभी आई़-टी-आई में दाखिले के लिए, मदद कक्ष स्थापित किये गए हंै। जिसकी मदद से छात्र फाॅर्म भरकर दाखिला प्राप्त कर सकेंगे। दाखिले के लिए, हरियाणा परिवार पहचान पत्र (फैमिली आई डीद्धआवश्यक है। जिस आवेदनकर्ता के पास परिवार पहचान पत्र नही है, वह प्रार्थी हरियाणा राज्य से बाहर का निवासी माना जाएगा। श्री ढांडा ने बताया जिले में पंचकुला सैक्टर -14, कालका एट बिटना, कालका एट बिटना (महिला), रायपुर रानी तथा सैनिक परिवार भवन सैक्टर-12, कुल मिलाकर पाँच गर्वनमेंट आई़-टी-आई हैं जिनमें सैक्टर-14 पंचकुला में 432, कालका एट बिटना में 600, कालका एट बिटना (महिला) में 128, रायपुर रानी में 112 तथा सैनिक परिवार भवन सैक्टर-12 में 48 यानि कुल 1320 सीटों के लिए दाखिला होना है। दाखिले के लिए लगभग 30 ट्रेडस शामिल हैं । प्रत्येक ट्रेड में महिलाओं के लिए, 30 प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं तथा हरियाणा सरकार की नीति के तहत जो आरक्षण निर्धारित किया गया है उसी के अनुसार दाखिला होंगा।
पंचकुला जिला के नोडल अधिकारी श्री यशपाल ढ़ांडा ने बताया कि दाखिले के लिए इन टैªडस का विवरण निम्न है-
आर्किटेक्चरल ड्राफ्ट्समैनए बढ़ईए कोपाए ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकलए ड्राफ्ट्समैन सिविल एइलेक्ट्रीशियनए फिटरए मशीनिस्टए आर एंड एसी तकनीशियनए मैकेनिक डीजलए पेंटर जनरलए प्लम्बरए स्टेनों ;हिंदीद्धए स्टेनों ; अंग्रेजीद्धए टर्नरए तकनीशियन पावर इलेक्ट्रॉनिकए वेल्डरए वायरमैनए सिलाई टेक्नोलॉजीए सीएईडीए कॉस्मेटोलॉजीए एसओटीए ड्रेस मेकिंगए होटल मैनेजमेंट कैटरिंग एंड हॉस्पिटैलिटी असिस्टेंट और फूड प्रोडक्शन जनरल और अन्य टैªडस शामिल हैं।
उन्होने बताया कि इन ट्रेडस में से 15 से ज्यादा ट्रेडस का डीएसटी हुआ है। इन सभी कोर्सो में आवेदनकर्ता के लिए पलेसमेंट का रेशो अव्वल है। नोडल अधिकारी ने बताया कि आई़-टी-आई पास करने के उपरांत सभी ट्रेडस से छात्र गर्वनमेंट तथा बड़ी बड़ी निजी कम्पनियों में रोजगार प्राप्त कर सकेगें तथा उन्हे स्वरोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।
दाखिले के लिए, जरूरी दस्तावेज
ऽ परिवार पहचान पत्र
ऽ शैक्षिणक योग्यता के दस्तावेज
ऽ आधार कार्ड, निजी मोबाइल नंबर ,व ईमेल ,ड्रेस
ऽ आवास प्रमाण पत्र