Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

जिले के अनुसूचित जाति के किसान करवाएं ट्रैक्टरो का भौतिक सत्यापन

For Detailed

पंचकूला, 8 जून- कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, हरियाणा, पंचकूला द्वारा वर्ष 2022-23 के दौरान जिलें के स्कीम एसबी-89 के अंतर्गत अनुसूचित जाति के किसानों को निदेशालय से प्राप्त लक्ष्य के अनुसार जिला में चार किसानों को अनुदान पर टैक्टर दिए गए थे। इनका चयन जिला स्तर कार्यकारी समिति के समक्ष आॅनलाईन ड्राॅ के माध्यम से किया गया था, जिनका भौतिक सत्यापन आगामी 12 जून को प्रातः 11 बजे बरवाला अनाज मण्डी में किया जाएगा।
सहायक कृषि अभियन्ता श्री ओमप्रकाश महिवाल ने सभी सम्बन्धित किसानों से आह्वान किया है कि वे अपने टैªक्टर के साथ साथ अपना अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं ट्रैक्टर की आर0सी0 अवश्य साथ लाए। किसान अधिक जानकारी के लिए सहायक कृषि अभियन्ता पंचकुला के कार्यालय में संपर्क कर सकते हंै।

https://propertyliquid.com/