जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव- स्कूली बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताएं की गई आयोजित
-बच्चों की पोस्टर मेकिंग, फैंसी ड्रेस, फेस पेंटिंग, रंगोली, श्लोकोच्चारण तथा क्विज प्रतियोगिताएं की आयोजित
-विजेता बच्चों को नकद राशि देकर किया सम्मानित
पंचकूला, 3 दिसंबर – पंचकूला के सेक्टर 14 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में 2 से 4 दिसंबर तक तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। गीता जयंती महोत्सव के दौरान स्कूली बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई तथा विजेताओं को नकद राशि से सम्मानित किया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में सार्थक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 12ए के कौशल सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 की सोनिया ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में सार्थक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 12ए के केशव ने प्रथम तथा श्री जैनेन्द्र गुरूकुल स्कूल सेक्टर 1 की अनुशिका पांडेय ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार फेस पेंटिंग प्रतियोगिता में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 की काजल ने प्रथम तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6 की सोना ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार रंगोली प्रतियोगिता में राजकीय माॅडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 7 की टीम ने प्रथम तथा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
उन्होंने बताया कि स्लोगन राईटिंग प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 की अंकिता ने प्रथम तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 7 के शिवा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार क्विज कंपीटीशन में नर्मदा टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि यमुना टीम ने द्वितीय तथा सिंधू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
उन्होंने बताया कि श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में माता मनसा देवी संस्कृत महाविद्यालय के अभिषेक ने प्रथम, राजकीय संस्कृति माॅडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के अजितेश ने दूसरा तथा ओआरसी सैनिक अकैडमी के प्रणय झा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।