*MCC Apni Mandi & Day Market committee clears allotment plan, cancels Sector 37 Day Market*

जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के अवसर पर जिला के 50 स्कूलों के 50-50 बच्चों ने वैश्विक गीता पाठ में लिया भाग

-पवित्र ग्रंथ गीता के 18 अध्यायों के 18 श्लोकों का किया उच्चारण

For Detailed News-

पंचकूला, 14 दिसंबर- पंचकूला आज उस समय वैश्विक गीता पाठ कार्यक्रम का साक्षी बना जब जिला के 50 स्कूलों से 50-50 बच्चों ने वैश्विक गीता पाठ में आॅनलाइन भाग लिया तथा पवित्र ग्रंथ गीता के 18 अध्यायों के 18 श्लोकों का उच्चारण किया।


सैक्टर 1 स्थित जैनेन्द्र गुरुकुल स्कूल में आयोजित किए जा रहे जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के अवसर पर जैनेन्द्र गुरूकुल स्कूल के 50 बच्चों ने आॅनलाइन माध्यम से गीता जाप में हिस्सा लिया।
वैश्विक गीता पाठ कार्यक्रम में पंचकूला के कुल 2500 बच्चों ने अपने-अपने स्कूल से आॅनलाइन माध्यम से जुड़ कर श्रीमदभगवद् गीता का पाठ किया। इसी अनूठे कार्यक्रम में गीता के मंत्रोच्चारण से देश ही नहीं अपितु पूरी दुनिया गीतामयी हो गई। पूरी दुनिया ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर विश्व शांति के लिए वैश्विक गीता पाठ किया।

https://propertyliquid.com


उल्लेखनीय है कि कुरूक्षेत्र में 2 से 19 दिसंबर तक अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती समारोह बड़ी धूम-धाम से मनाया जा रहा है। गीता में 18 अध्याय होते हैं और कुरूक्षेत्र में 18 दिन का ही गीता महोत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर आज हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने  कुरूक्षेत्र में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में वैश्विक गीता पाठ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की । इस वैश्विक गीता पाठ कार्यक्रम में भारत के साथ साथ विश्व के अन्य देशों के लोग भी आॅनलाइन प्रणाली से जुड़े और गीता के श्लोकों का जाप किया।