जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 22 अगस्त को लगाया जाएगा मेगा लीगल सर्विस कैंप
– श्रीमती अरुणा आसिफ अली गवर्नमेंट पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज कालका में प्रातः 10:00 बजे लगाया जाएगा कैम्प
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा 22 अगस्त को प्रातः 10:00 बजे श्रीमती अरुणा आसिफ अली गवर्नमेंट पोस्ट ग्रैजुएट कॉलेज, कालका में मेगा लीगल सर्विस कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस कैंप में विद्यार्थियों को उनके मौलिक अधिकारों सहित कानून संबंधी कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी।
कैंप के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजेश कुमार यादव ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के कैंप आयोजित किए जाते हैं जिनके माध्यम से लोगों को उनके मौलिक अधिकारों की जानकारी देने के साथ-साथ उनका कानून संबंधी मार्गदर्शन किया जाता है। उन्होंने बताया कि शिविर में पैरा लीगल वालंटियर तथा डीएलएसए की टीम से लोग कानून संबंधी अपने संशयो को दूर करते हैं। उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के शिविर आयोजित किए जाते हैं ताकि लोग अपने कानूनी अधिकारों के बारे में सचेत रहें और जरूरत पड़ने पर इनका उपयोग कर सकें।
उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा आयोजित किए जाने वाले इन शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेते हुए इन्हें सफल बनाने में अपना सहयोग दें।