उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला गरीबों के कल्याण के लिए दो सूक्ष्म कानूनी सेवा शिविर करेगा आयोजित – सीजेएम संप्रीत कौर

For Detailed

पंचकूला, 24 अगस्त- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला द्वारा गरीबों एवं समाज के कमजोर वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए 25 व 26 अगस्त को दो सूक्ष्म विधिक सेवा शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती. संप्रीत कौर ने बताया कि 25 अगस्त को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-6 तथा 26 अगस्त को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर-19 में सूक्ष्म विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया जायेगा।


उन्होंने बताया कि इन शिविरों में जिला समाज कल्याण अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, पोस्ट मास्टर, आयुष विभाग और जिला श्रम कल्याण अधिकारी स्टाॅल लगाकर लोगों को अपने विभागों से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे ताकि अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकें।

ttps://propertyliquid.com/


उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इन शिविरों में पहुँचकर राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लें और उनका लाभ उठाएं।