छठ पर्व भारतीय संस्कृति का सेतु ही नहीं बल्कि देश के हर क्षेत्र को आस्था के धागे से जोड़ता है- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा एडीआर भवन में कार्यशाला का आयोजन

सिरसा, 01 अक्तूबर।

For Detailed News-


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में शुक्रवार को स्थानीय एडीआर भवन के बैठक कक्ष में आंगनवाड़ी वर्कर की एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनुराधा ने की।

https://propertyliquid.com


सीजेएम अनुराधा ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि प्राधिकरण द्वारा जिला में डोर टू डोर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत आंगनवाड़ी वर्कर द्वारा जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में डोर टू डोर जाकर लोगों को कानूनी पहलुओं की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में महिलाओं, बच्चों, वृद्धों, गरीब व जरूरतमंद लोग इसके दायरे में आते हंै।