जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक 7 अगस्त को प्रातः 11 बजे जिला सचिवालय के सभागार में वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित की जाएगी।
पंचकूला 6 अगस्त- जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक 7 अगस्त को प्रातः 11 बजे जिला सचिवालय के सभागार में वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित की जाएगी।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि इस बैठक की अध्यक्षता केन्द्रीय जल शक्ति व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रतन लाल कटारिया करेंगे। बैठक में सरकार द्वारा क्रियान्वित जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की जाएगी।
उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम, राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन, दीन दयाल अंत्योदय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, स्वच्द भारत मिशन शहरी, अटल मिशन फाॅर रिजूवेनेशन एण्ड अर्बन ट्रासंर्फोमेंशन अमरूत, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, समग्र शिक्षा, समेकित बाल विकास योजना, मिड डे मील योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला सहित कई योजनाओं की समीक्षा की जाएगी।