जिला रोजगार कार्यालय पंचकूला तथा राजकीय महाविद्यालय कालका द्वारा 26 फरवरी को प्रातः 9ः30 बजे राजकीय महाविद्यालय कालका के प्रांगण में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
पंचकूला, 11 फरवरी- जिला रोजगार कार्यालय पंचकूला तथा राजकीय महाविद्यालय कालका द्वारा 26 फरवरी को प्रातः 9ः30 बजे राजकीय महाविद्यालय कालका के प्रांगण में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी ममता बूरा ने बताया कि मेले में जिला पंचकूला व नजदीकी क्षेत्रों की कंपनियां प्रार्थियों को नौकरियां प्रदान करने हेतु आंमत्रित की गई है। आई.सी.आई.सी.आई बैंक, एम्बिट जाॅब, ग्लबल सिक्योरिटीए बर्क आॅट स्टाइलमए सैलस फार्माए युरेकाए युनाइटिड गियर जैसी कंपनियां रोजगार मेले में शामिल होंगी जो कि प्रार्थियों को नियमित रोजगार प्रदान करेंगी। सभी व्यवसायों के इच्छुक दसवीं, बारहवीं, स्नातक व आई.टी.आई पास युवक-युवतियां इस रोजगार मेले में अवश्य पहंुचे। रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक प्रार्थियों का रोजगार विभाग हरियाणा की वैबसाईटwww.hrex.gov.in पर पंजीकरण होना अनिवार्य है। प्रार्थी अपने मूल प्रमाण पत्र, रोजगार विभाग का पंजीकरण कार्ड, दो फोटो तथा बायोडाटा लेकर रोजगार मेले आएं।
रोजगार मेले में स्व-रोजगार जागृति कैंप भी लगाया जाएगा जिसमें बैंकांे के अधिकारीगण भी मौजूद होंगे। स्व-रोजगार आरंभ करने के इच्छुक उम्मीदवार ऋण व प्रशिक्षण संबंधी जानकारी प्राप्त करके मौके पर ही ऋण स्वीकृत करवा सकते है।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!