जिला रैड क्रॉस सोसाइटी पंचकूला की ने एस आर एम कालेज ओफ एजुकेशन फिरोजपुर में विधार्थियों व स्टाफ के लिए रैड जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ।
पंचकूला,8 जनवरी- जिला रैड क्रॉस सोसाइटी पंचकूला की ने एस आर एम कालेज ओफ एजुकेशन फिरोजपुर में विधार्थियों व स्टाफ के लिए रैड जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ।
रमेश चैधरी जिला प्रशिक्षण ने बताया कि भारतीय रैड क्रॉस द्वारा इस वर्ष रैड क्रॉस जन्म शताब्दी मनाई जा रही है । इस उपलक्ष्य ज्यादा से ज्यादा जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है । शिविर मे नशा विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई । नशा न करने व अन्य लोगों को भी नशा न करने के लिए प्रेरित करने हेतु शपथ भी दिलवाई गई ।
इस शिविर में मुख्य मुख्य वक्ता जिला प्रशिक्षण अधिकारी , रमेश चैधरी व श्रीमती नीलम कौशिक फर्स्ट एड व होम नर्सिंग लेकचरार ने इस शिविर के दौरान विधार्थियों को पट्टी बांधना , खून का रोकना , कृत्रिम सांस देना , ह्रदय गति रुकने पर कृत्रिम ह्रदय गति देना, जलना , सांप काटना , कुते का काटना , मिर्गी का दौरा , घायल व्यक्ति को एम्बुलेंस तक ले जाना इत्यादि विषयों की जानकारी दी गई ।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!