Park Grecian Hospital, Mohali Announces Launch of IMARS with Prof. (Dr.) Pawanindra Lal at the Helm

जिला रैड क्रॉस सोसाइटी पंचकूला की ने एस आर एम कालेज ओफ एजुकेशन फिरोजपुर में विधार्थियों व स्टाफ के लिए रैड जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ।

पंचकूला,8 जनवरी- जिला रैड क्रॉस सोसाइटी पंचकूला की ने एस आर एम कालेज ओफ एजुकेशन फिरोजपुर में विधार्थियों व स्टाफ के लिए रैड जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ।


रमेश चैधरी जिला प्रशिक्षण ने बताया कि भारतीय रैड क्रॉस द्वारा इस वर्ष रैड क्रॉस जन्म शताब्दी मनाई जा रही है । इस उपलक्ष्य ज्यादा से ज्यादा जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है । शिविर मे नशा विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई । नशा न करने व अन्य लोगों को भी नशा न करने के लिए प्रेरित करने हेतु शपथ भी दिलवाई गई ।


इस शिविर में मुख्य मुख्य वक्ता जिला प्रशिक्षण अधिकारी , रमेश चैधरी व श्रीमती नीलम कौशिक फर्स्ट एड व होम नर्सिंग लेकचरार ने इस शिविर के दौरान विधार्थियों को पट्टी बांधना , खून का रोकना , कृत्रिम सांस देना , ह्रदय गति रुकने पर कृत्रिम ह्रदय गति देना, जलना , सांप काटना , कुते का काटना , मिर्गी का दौरा , घायल व्यक्ति को एम्बुलेंस तक ले जाना इत्यादि विषयों की जानकारी दी गई ।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!