जिला रैडक्रास सचिव सविता अग्रवाल वृद्धों को फल बांटते हुए।
पंचकुला सेक्टर – 15- पंचकूला, अंतर्राष्ट्रीय वृद्व जन दिवस पर जिला रेड क्रॉस शाखा द्वारा सेक्टर -15 में संचालित वृद्ध आश्रम में विशेषक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बुजुर्गों के साथ सचिव जिला रेड क्रॉस सोसाइटी सविता अग्रवाल पंचकुला ने गुब्बारे छोड़कर व तुलसी का पौधा लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।
जिला समाज कल्याण अधिकारी, विशाल सैनी ने वृद्धजनों को फल बाटें। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल चेकअप कैम्प लगाया गया जिसमे सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर ने बुजुर्गों को कोविड-19 से बचने के उपाय बताये। मेडिकल कैम्प में डा. जसजीत कौर नें स्वस्थ वृद्वावस्था एक राष्ट्रीय पहल- भारत सरकार द्वारा जारी योजना के बारे में बुजुर्गो को जानकारी दी।
इस कैम्प में बुजुर्गों के शुगर, बीपी के टेस्ट किए गए। इस अवसर पर रोटरी क्लब द्वारा बुजुर्गो को पेस्ट, मास्क, सेनिटइजर, टूथ ब्रश के किट बाटे गए। रोटरी क्लब की ओर डा. संजय कालरा व सिविल सर्जन कार्यालय से डा. सरोज अग्रवाल व डा. रीटा कालरा रेड क्रॉस ओल्ड एज होम से विजय कुमार राज्य प्रशिक्षण पर्यवेक्षक, समाज सेविका नीलम कौशिक व श्री गम्भीर सिन्हा भी मौजूद थे।