अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

जिला रैडक्रास शाखा द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के चैथे दिन गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, बहलों मोरनी में विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर युवाओं को नशे की प्रवृति से गुरेज रहने के लिए प्रेरित किया।

पंचकूला 9 अक्तूबर- जिला रैडक्रास शाखा द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के चैथे दिन गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, बहलों मोरनी में विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर युवाओं को नशे की प्रवृति से गुरेज रहने के लिए प्रेरित किया।

For Detailed News-


उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा के आदेश अनुसार जिला रेडक्रॉस सचिव श्रीमती सविता अग्रवाल के देखरेख में जिला में लगातार 4 दिन तक विभिन्न क्षेत्रों में नशा जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया।

https://propertyliquid.com


सचिव जिला रेडक्रॉस श्रीमती सविता अग्रवाल ने बताया कि इन शिविरों पिंजोर, बरवाला, पंचकूला मोरनी सहित प्रत्येक खण्ड में आम नागरिकों ने ट्रक ड्राइवर, बस कंडक्टर, स्कूल के विद्यार्थी, स्कूलों के अध्यापक, गांव के पंच सरपंच, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, योग शिक्षकों और अन्य सेवक स्वयंसेवकों ने भाग लिया।


उन्होेंने बताया कि शिविरों में विजय कुमार , चन्द्रपाल, गम्भीर सिहं ने नशा मुक्ति के बारे मे लोगो को समाज मे फैल रहे मादक पदार्थ धुम्रपान जरदा, गुटका, गांजा, चरस, अफीम, हशीश हेरोइन, शराब आदि के बारे मे विशेष रूप से युवा पीढी को जागरूक किया गया। यह शिविर भारतीय रैडक्रास समिति हरियाणा राज्य शाखा चडीगढ के सहयोग से लगाए गए।