Centre for Human Rights and Duties, PU commemorated National Legal Services Day

जिला रेडक्रॉस सोसायटी पंचकूला द्वारा सेक्टर 15 स्थित वृद्ध आश्रम में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।

For Detailed News-

पंचकूला 5 जून- जिला रेडक्रॉस सोसायटी पंचकूला द्वारा सेक्टर 15 स्थित वृद्ध आश्रम में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर हरियाणा रेडक्रॉस राज्य शाखा के महासचिव डीआर शर्मा ने पौधारोपण किया गया और वृद्धों से जाना।


महासचिव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिला रेडक्रॉस शाखा पंचकुला सचिव सविता अग्रवाल के नेतृत्व में आम जन के लिए बेहतरीन कार्य कर रही है। यह शाखा जिला प्रशासन के साथ मिलकर घर घर तक ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचना हो या गरीब व असहाय मजदूरों तक सुखा राशन पहुंचना हो, सभी कार्य सुचारू रूप से चलाए जा रहे है। जिला रैडक्रास शाखा बधाई की पात्र है जो वास्तव में जिला के लोगों की सहायक बनकर कार्य कर रही है।


उन्होंने वृद्ध आश्रम के सभी बुजुर्गों से बात की और उनका हालचाल पूछते हुए उन्हें दी जा रही सुविधाओं से बारे बातचीत की। वृद्ध आश्रम में साफ सफाई देख कर उन्होंने प्रसन्नता भी जताई। वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गो ने कहा कि उनकी देखभाल के लिए रेडक्रास उन्हें घर से बेहतर सेवाएं उपलब्ध करवा रहा है।


महासचिव ने यह भी आश्वासन दिया की हरियाणा रेडक्रॉस राज्य शाखा द्वारा एक एंबुलेंस जल्द जिले में मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा चलाए गए ड्राईव थ्रू वेक्सिनेशन में रैडक्रास के स्वयं सेवकों ने स्वैच्छिक रुप से बड़ा ही सराहनीय योगदान दिया है।

https://propertyliquid.com


इस मौके पर रैडक्रास सचिव सविता अग्रवाल, सहायक सतीश चंद, सुपरवाईजर गंभीर सिंह, स्वयं सेवक नीलम कौशिक भी उपस्थित रहे।