जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने अबतक 61 रोगियों को उपलब्ध करवाएं ऑक्सीजन सिलेंडर
उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने बताया कि कोरोना महामारी के दौर में रोगियों के परिजनों को ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। प्रतिदिन रोगियों के परिजनों को विभिन्न माध्यमों के द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। यदि कोई होम आइसोलेट कोविड व गंभीर बीमारियों से ग्रस्त रोगी के परिजन यह सुविधा प्राप्त करना चाहते हैं तो वे ऑनलाइन माध्यम से अपनी पंजीकरण करवा सकते हैं। जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा उन्हें तुरंत ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया करवाया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी की सचिव सविता अग्रवाल द्वारा होम आइसोलेट कोविड व गंभीर बीमारियों से ग्रस्त रोगियों को ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया करवाए जा रहे हैं। अब तक जिला में 61 से अधिक रोगियों को इस सुविधा का लाभ दिलवाया गया हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को भी जरूरतमंद रोगियों को ऑक्सीजन गैस सिलेंडर मुहैया करवाए गए। उन्होंने आमजन से अनुरोध किया कि रेडक्रास सोसायटी के माध्यम से संकट की इस घड़ी में जरूरतमंद के पास ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई की जा रही है।
उन्होंने कहा कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा कोरोना संक्रमित होम आइसोलेट व गंभीर रोगों से ग्रस्त रोगियों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए उनकी ऑनलाइन रिक्वेस्ट के अनुसार ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। कोई भी होम आइसोलेट व अन्य बीमारी से पीडि़त व्यक्ति इस सुविधा का लाभ लेना चाहता है, उसके लिए ऑक्सीजनएचआरवाईडॉटइन पर रजिस्ट्रेशन करके अपनी रिक्वेस्ट डालना जरूरी है। उन्होंने बताया कि पंजीकरण प्रक्रिया जारी है, होम आइसोलेट के परिजन ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए ऑक्सीजनएचआरवाईडॉटइन पर रजिस्ट्रेशन करके इस सुविधा का लाभ उठाएं।