जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने गांव चकजालू में नशा मुक्ति सेमिनार किया आयोजित
उपायुक्त प्रदीप कुमार के दिशा निर्देशानुसार जिला रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा शनिवार को खंड डबवाली के गांव चकजालू में नशा मुक्ति सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी डबवाली रानी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
सेमिनार में खंड शिक्षा अधिकारी डबवाली रानी ने संबोधित करते हुए कहा कि नशा एक ऐसी बुराई है, जिससे इंसान का अनमोल जीवन समय से पहले ही काल का ग्रास बन जाता है और उसके परिवार को कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। युवा वर्ग में नशा करने के बढ़ती प्रवृति बहुत गंभीर समस्या है, नशे से अपराधों में भी वृद्धि होती है बल्कि यदि यह कहा जाए कि नशा ही अपराधों की जड़ है तो गलत नहीं होगा। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि उनके परिवार या आस पड़ोस में यदि कोई व्यक्ति नशा करता है तो उसका ईलाज करवाएं ताकि वे समाज की मुख्यधारा में जीवन यापन कर सके। इसके अलावा यदि कोई व्यक्ति नशे की बिक्री करता है तो उसकी सूचना पुलिस प्रशासन के हैल्पलाइन नंबर 88140-11620, 88140-11626 व 88140-11675 अथवा जिला प्रशासन के नंबर 01666-248890 पर दें। उन्होंने कहा कि सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।
इस अवसर पर पीएचसी गोरीवाला से आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डा. जितेंद्र व राजकीय माध्यमिक विद्यालय रामनगरिया के मुख्याध्यापक मदन वर्मा ने भी उपस्थितजनों को नशा के परिवार व समाज पर पडऩे वाले दुष्प्रभावों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। गांव के सरपंच बिमला देवी ने बताया कि नशा समाज के लिए अभिशाप है, विशेषकर युवा पीढ़ी को नशे की लत से दूर रहकर अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए खेलों की ओर बढऩा चाहिए तथा आगे बढ़कर नशा न करने बारे जागरूक करना चाहिए।
कार्यक्रम संयोजक पवन ने उपस्थितजनों को कोविड-19 से स्वयं व दूसरों की सुरक्षा के उपाय बताए तथा मास्क व सैनिटाइजर वितरित किए। सेमिनार में ग्रामीणों को नशा न करने तथा दूसरों को भी न करने देने की शपथ दिलवाई गई। इस अवसर पर जिला रैडक्रास सोसायटी की ओर से उपस्थित महिलाओं को तुलसी के पौधे गमले सहित देकर पर्यावरण स्वच्छ रखने का संदेश दिया गया व नशामुक्ति से संबंधित सहायक सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर उपस्थित ग्राम वासियों, युवाओं को नशा न करने की शपथ दिलाई गई व सहयोगी कार्यकर्ताओं व ग्रवित वालंटियर्स को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य डबवाली राज कुमार मैहता, जगदीश चंद्र, भानी राम माहर, राम निवास शास्त्री, आंगनबाड़ी वर्कर सुनीता, आशावर्कर संतोष, डा. सूरजपाल, ग्रवित वालंटियर्स अमरजीत माहर, प्रदीप, सीता राम, सुशील सहित समस्त ग्रामवासी मौजूद थे।