अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

जिला में 1066 मीट्रिक टन धान व 357.85 मीट्रिक टन बाजरा की हुई खरीद : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण

सिरसा, 08 अक्तूबर।


                  उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने बताया कि बुधवार तक जिला की मंडियों व खरीद केंद्रों पर 1066 मीट्रिक टन धान व 357.85 मीट्रिक टन बाजरा मूंग की खरीद की जा चुकी है।

For Detailed News-


                  उपायुक्त बिढ़ाण ने बताया कि डबवाली मंडी में 61 मीट्रिक टन, रोड़ी मंडी में 16 मीट्रिक टन, दड़बी मंडी में 542 मीट्रिक टन, कालांवाली मंडी में 9 मीट्रिक टन, रानियां मंडी में 270 मीट्रिक टन तथा सिरसा मंडी में 168 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जिला में बाजरा की खरीद भी मंडियों में सुचारु रुप से जारी है। नाथूसरी चौपटा खरीद केंद्र पर हैफेड ने 166 मीट्रिक टन, रानियां खरीद केंद्र में 14 मीट्रिक टन, रोड़ी खरीद केंद्र पर हैफेड ने 20 मीट्रिक टन, गोरीवाला खरीद केंद्र पर हैफेड ने 8 मीट्रिक टन, सिरसा खरीद केंद्र में 86.8 मीट्रिक टन तथा ऐलनाबाद खरीद केंद्र में 63.05 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की है। सिरसा में हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉर्पाेरेशन द्वारा 16.9 मीट्रिक टन मूंग की खरीद की जा चुकी है। जिला की विभिन्न 22 खरीद केंद्रों पर धान, 6 खरीद केंद्रों पर बाजरा तथा 5 खरीद केंद्रों पर मूंग फसल की खरीद की जा रही है।

https://propertyliquid.com