*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

जिला में सिंचाई विभाग द्वारा 411.24 लाख रुपए की 13 बाढ बचाव परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं, जो देह आबादी को बरसात के दिनों में बाढ से भरने वाले पानी से सुरक्षित रखने में कारगर होंगी।

पंचकूला  1 जनवरी- जिला में सिंचाई विभाग द्वारा 411.24 लाख रुपए की 13 बाढ बचाव परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं, जो देह आबादी को बरसात के दिनों में बाढ से भरने वाले पानी से सुरक्षित रखने में कारगर होंगी।

For Detailed News-


यह जानकारी उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने जिला सचिवालय के सभागार में आयोजित अधिकारियों की बैठक में देते हुए बताया कि इन विकास परियोजनाओं के बन जाने से किसी भी आबादी को जलभराव से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि इन विकास परियोजनाओं पर चल रहे कार्याे की समीक्षा करने के बाद संबधित एसडीएम को इन परियोजनाओं का मौका देखकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गत वर्ष लगभग 6 करोड़ की 17 विकास परियोजनाएं स्वीकृत की गई थी जो लगभग बनकर तैयार हो चुकी है।


उपायुक्त ने कहा कि इन विकास परियोजनाओं में  8 सब डिविजन कालका व 5 सब डिविजन पंचकूला में आती है। इसलिए संबधित अधिकारी इन योजनाओं का मौके का मुआयना कर रिपोर्ट दें। उन्होंने बताया कि गांव रज्जीपुर में झाझड़ा नदी पर 752 फीट डबल टायर स्टेनिंग बनाई जाएगी। इस पर 38 लाख रुपए की लागत आएगी। इसी प्रकार गांव खेड़ा सीताराम आॅरियन नदी पर बनाई जाने वाली 784 फीट डबल टायर स्टेनिंग पर 39.60 लाख रुपए की लागत आएगी। इसके अलावा मंढावाला नदी पर 13.20 लाख रुपए की लागत से 304 फीट लम्बी, गांव गरीडंा में 400 फीट लम्बा 20.26 लाख रुपए की लागत से गुरूद्वारा एवं आबादी की सुरक्षा के लिए डबल टायर स्टेनिंग बनाई जाएगी।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि गांव मान्क्या नानकचंद में भी झाझड़ा नदी पर 248 फीट लम्बा दिवार पर 12.27 लाख रुपए खर्च किए जाएगें। इसी  प्रकार गांव बसोवल में पाईप क्लवर्ट पर पक्की सड़क के निर्माण पर 39.30 लाख रुपए तथा गांव मगनीवाला, मस्जिदवाला व जोहडीवाला में बेरघाटी नदी पर पककी सड़क के निर्माण पर 66.82  लाख रुपए एवं सुरजपुर में नदी के साथ शमशानघाट की आरसीसी की दिवार बनाने पर 52 लाख रुपए की राशि व्यय की जाएगीं इसके अलावा गांव टोडा में टांगरी नदी पर कृषि भूमि के बचाव हेतू डबल टायर बेड बनाने के लिए 19.68 लाख रुपए की लागत आएगी। उन्होंने बताया कि गांव मान्क्या में नदी पर 424 फीट लम्बे डबल टायर स्टेनिंग पर 22.90 लाख रुपए तथा गांव अलीपुर में पावर हाउस के साथ 224 फीट लम्बाई की डबल टायर स्टेनिंग बनाई जाएगी जिस पर 30.63 लाख रुपए की लागत आएगी।
उपायुक्त ने बताय कि विभाग द्वारा गांव नगल में नदी पर 352 फीट लम्बाई के डबल टायर स्टेनिंग पर 19.03 लाख रुपए तथा गांव बेलवाली में  400 फीट लम्बे थ्री टायर स्टेनिंग पर 37.55 लाख रुपए की लागत आएगी। इस प्रकार इन बाढ बचाव कार्यो पर शीघ्र ही कार्य शुरू किया जाएगा।


बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, एसडीएम पंचकूला रिचा राठी, एसडीएम कालका राकेश संधु, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कवंर दमन सिंह, तहसीलदार पुण्यदीप शर्मा सहित सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता संदीप सिंह सहित संबधित विभागों के कई अधिकारी मौजूद रहे।