उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

जिला में पंचायती राज संस्थाओं के दो चरणों में होने वाले चुनावों के लिए कल 27 अक्तूबर को किया जाएगा खण्ड स्तरीय ट्रेनिंग का आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 26 अक्तूबर-  जिला पंचकूला में पंचायती राज संस्थाओं के दो चरणों में (30 अक्तूबर व 2 नवंबर) को आयोजित होने वाले चुनावों के लिए कल 27 अक्तूबर को प्रातः 10 बजे खण्ड स्तरीय ट्रेनिंग का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मास्टर ट्रेनरों द्वारा सभी पोलिंग पार्टियों को चुनाव संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि 30 नवंबर को जिला परिषद तथा पंचायत समिति सदस्य पद के लिए तथा 2 नवंबर को पंच व सरपंच पद के लिए मतदान होना है। उन्होंने बताया कि 27 अक्तूबर को राजकीय पोलिटैक्निक काॅलेज, मोरनी, राजकीय महाविद्यालय, रायपुररानी तथा राजकीय महाविद्यालय बरवाला में चुनाव संबंधी ट्रेनिंग आयोजित की जाएगी जबकि पिंजौर खण्ड के लिए खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय पिंजौर में ट्रेनिंग करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस ट्रेनिंग में रिटर्निंग अधिकारी व सहायक रिटर्निंग अधिकारी सहित पोलिंग पार्टियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 30 नवम्बर को होने वाले चुनाव के लिए 29 नवम्बर को फाइनल रिहर्सल आयोजित की जाएगी तथा पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा जबकि 2 नवम्बर को पंच व सरपंच पद के लिए होने वाले चुनाव के लिए 1 नवंबर को फाइनल रिहर्सल आयोजित कर पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा। उन्होंने बताया कि फाईनल रिहर्सल सभी संबंधित खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालयो में करवाई जाएगी जबकि बरवाला खण्ड के लिए राजकीय महाविद्यालय बरवाला में फाईनल रिहर्सल का आयोजन होगा। इस अवसर पर पोलिंग पार्टियों को चुनाव सामग्री भी वितरित की जाएगी।

tps://propertyliquid.com/