आदर्श आचार संहिता के दौरान कैश, शराब, हथियार और अन्य चुनाव संबंधी सामग्री पर निगरानी रखने के लिए किया गया उड़न दस्ते व स्थैतिक निगरानी टीमों (एसएसटी ) का गठन- जिला निर्वाचन अधिकारी

जिला में ग्राम सचिव की परीक्षा को सम्पन्न करवाने के लिए पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं : एचएसएससी सदस्य अमर नाथ सौदा

सिरसा, 17 दिसंबर।

For Detailed News-

परीक्षा के लिए जिला में बनाए गए 79 परीक्षा केंद्र, 9 व 10 जनवरी को प्रात: व सांयकालीन सत्र में होगी परीक्षा, 15,155 परीक्षार्थी देंगे पेपर


                  एचएसएससी सदस्य अमर नाथ सौदा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी 9 व 10 जनवरी को जिला में आयोजित होने वाली ग्राम सचिव की परीक्षाओं को नकल रहित, पारदर्शिता व शांति पूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए सभी पुख्ता प्रबंध करें। इसके अलावा सभी परीक्षा केंद्रों में कोविड-19 के तहत नियमों की पालना व सोशल डिस्टेंसिंग भी सुनिश्चित की जाए।


                  एचएसएससी सदस्य अमर नाथ सौदा वीरवार को स्थानीय पंचायत भवन में आयोजित अधिकारियों व सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के प्रतिनिधियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर एसडीएम जयवीर यादव, जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार आदि मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com


                  एचएसएससी सदस्य अमर नाथ सौदा ने कहा कि हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन द्वारा आयोजित करवाई जाने वाली ग्राम सचिव की लिखित परीक्षा के लिए संबंधित अधिकारी उचित व्यवस्था करें। परीक्षाओं को नकल रहित व पारदर्शिता सहित सम्पन्न करवाने के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए कोविड-19 का संक्रमण न हो, इसके लिए भी परीक्षा केंद्रों पर उचित प्रबंध किए जाए। उन्होंने परीक्षा देने आने वाले परीक्षार्थियों से भी अपील की है कि वे कोरोना संक्रमण को लेकर जारी हिदायतों की पालना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा केंद्रों पर फेस मास्क, थर्मर स्कैनर, सैनिटाइजर इत्यादि का प्रबंध करें। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी परीक्षा केंद्र संचालकों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाएं ताकि कोई भी सूचना सभी को एक साथ तुरंत भेजी जा सके। उन्होंने स्कूल प्रतिनिधियों से कहा कि परीक्षा की तैयारियों के संदर्भ में कोई भी परेशानी या समस्या आने पर तुरंत जिला शिक्षा अधिकारी को अवगत करवाएं। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों में बिजली, पीने के पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था दुरुस्थ होनी चाहिए।


                  उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों की बायो मैट्रिक से हाजिरी सुनिश्चित करने के भी उचित प्रबंध किए जाएं। उन्होंने कहा कि सुबहकालीन की परीक्षा साढ़े 10 बजे से 12 बजे तक तथा सायंकालीन परीक्षा 3 बजे से साढ़े 4 बजे तक आयोजित करवाई जाएगी। सुबह की परीक्षा के लिए परीक्षार्थी सुबह साढ़े 8 बजे तथा सायंकालीन परीक्षा के लिए एक बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। परीक्षार्थी को अपने साथ एडमिट कार्ड व अपना पहचान पत्र साथ लेकर आना होगा। परीक्षा को सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरें, जैमर इत्यादि लगाए जाएंगे।


                 एसडीएम जयवीर यादव ने कहा कि ग्राम सचिव की परीक्षा को लेकर जिला में 79 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों में आगामी 9 व 10 जनवरी को सुबह व शाम दोनों सत्रों में 15,155 परीक्षार्थी परीक्षा देने आएंगे। उन्होंने एसएसएससी के सदस्य अमर सौदा को विश्वास दिलाया कि जिला में ग्राम सचिव की निष्पक्ष व नकल रहित परीक्षा के लिए सभी तैयारियां समय पर पूरी कर ली जाएगी। इसके अलावा सभी परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 से बचाव के लिए भी पूरे इंतजाम किए जाएंगे और परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक सभी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा ताकि स्टॉफ व परीक्षार्थी को किसी प्रकार की परेशानी न हो।