जब महिलाएं बिना दबाव के निर्णय लेने में सक्षम होगी तभी वास्तव में सशक्त होंगी-राकेश कुमार आर्या

जिला में एक साथ किया 20 कंटेनमेंट जोन को स्केल डाउन : उपायुक्त

सिरसा, 15 सितंबर।


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने बताया कि कोरोना प्रभावित क्षेत्र में निर्धारित अवधि में संक्रमण का कोई नया मामला सामने न आने पर क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन मुक्त किया गया है। जिला में एक साथ 20 प्रभावित क्षेत्र कंटेनमेंट जोन से मुक्त हुए हैं। इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र के साथ लगते क्षेत्र को भी बफर जोन से मुक्त किया गया है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि कंटेनमेंट जोन से मुक्त हुए क्षेत्र में अभी ऐहतियात के तौर पर मेडिकल टीम की तैनाती रखी गई है। उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार अब प्रभावित क्षेत्र की में कोई भी नया कोरोना संक्रमण का केस न आने की स्थिति में कंटेनमेंट जोन की अवधि को 28 दिनों की बजाय 14 दिन किया गया है।

https://propertyliquid.com


ये क्षेत्र हुए कंटेनमेंट जोन मुक्त :


              उपायुक्त बिढ़ाण ने बताया कि एलनाबाद के वार्ड 9 की विजय क्लॉथ हाउस व सतलुज स्कूल वाली, ऐलनाबाद के वार्ड 3 के नर नव ज्योति स्कूल, रानियां के गांव कुस्सर, सिरसा के बेगू रोड़ स्थित प्रीत नगर गली नम्बर 13, इंडस्ट्रीयल एरिया हाऊसिंग बोर्ड कालोनी के सामने, हिसार रोड़ डॉ. पुनिया वाली गली, गांव दीवान खेड़ा की बृजलाल की ढाणी व मोजगढ रोड़, मंडी डबवाली के वार्ड 11 की राकेश वधवा वाली गली, सिरसा के कीर्ति नगर की गली नम्बर 6 की  एमसी सचदेवा वाली गली, सिरसा के ए व एफ ब्लॉक, सिरसा बेगू रोड स्थित पुराना डेरा परमार्थ गली नम्बर-1, बरनाला रोड़ हुडा सेक्टर 20, बेगू रोड सिरसा प्रीत नगर गली नम्बर 9, गुरू नानक नगर सिरसा नजदीक रानियां गेट खालसा स्कूल के सामने, रानियां रोड़ सिरसा गांधी कालोनी व ऐलनाबाद के वार्ड नम्बर 10 क्षेत्र को कंटनेमेंट जोन से मुक्त किया गया है। इनके साथ के क्षेत्र को भी बफर जोन मुक्त किया गया है। क्षेत्र से सभी प्रकार की सीलिंग हटा दी गई है, लेकिन स्वास्थ्य सेवाओं के दृष्टिगत अभी 14 दिनों तक एक मेडिकल टीम की तैनाती रहेगी। यह टीम इस दौरान होने वाली स्वास्थ्य गतिविधियों की रिपोर्ट देगी।


स्वयं का बचाव कर संक्रमण फैलाव रोकने में प्रशासन का करें सहयोग :


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने कहा कि कोविड-19 फैलाव को रोकने में आमजन का सहयोग बहुत ही जरूरी है।  हर व्यक्ति कोरोना बचाव के नियमों व उपायों को अपनाएं तो संक्रमण फैलाव को रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिला में हररोज बढते कोरोना मामलों का कारण भी यही है कि आमजन इस बीमारी की गंभीरता को हलके में ले रहे हैं, जोकि बहुत ही गलत है। उन्होंने कहा कि आमजन कोरोना बीमारी की गंभीरता को समझें, इसके प्रति लापरवाह न बनें। कोरोना से घबराएं ना बल्कि सजग होते हुए इससे बचाव के उपायों को नियमित रूप से अपनाएं। पहले समय पर लोगों के रिपोर्टिंग करने से मृत्यु दर कम थी और संक्रमण का फैलाव भी इतना नहीं था। लेकिन जब से लोगों ने स्वयं की जांच करवाने में देरी की है, तब से संक्रमण के अधिक फैलाव के साथ-साथ मृत्यु दर भी बढा है। इसलिए आमजन प्रारंभिक लक्षण दिखने पर ही अपनी जांच करवाएं। यदि समय पर उपचार करवा लिया जाए तो मृत्यु दर कम होने के साथ-साथ संक्रमण का फैलाव भी नहीं होगा। आमजन बिना किसी डर के लक्षण दिखते ही अपनी जांच करवाएं और प्रशासन के संक्रमण नियंत्रण कार्य के सहयोगी बनें।