Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

जिला बाल सरंक्षण इकाई ने सिंगीकाट मोहल्ला में लगाया जागरूकता शिविर

-स्ट्रीट चाइल्ड बच्चों को शिक्षा को लेकर किया जागरूक


-7 से 9 जून तक शैैल्टर होम में स्ट्रीट चाइल्ड बच्चों के आधार कार्ड व पीपीपी आईडी


-जून माह में चलाया जाएगा बाल श्रम मुक्त अभियान, बच्चों से बाल श्रम न करवाने बारे किया जाएगा जागरूक


सिरसा, 31 मई।

For Detailed News


जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा चाइल्ड लाइन ओपन शेल्टर होम के सहयोग से सिंगीकाट मोहल्ला में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्ट्रीट चाइल्ड बच्चों को उनके शिक्षा के कानूनी अधिकार के साथ-साथ सरकार की योजनाओं को लेकर जागरूक किया। इसके साथ ही जून माह में मनाए जाने वाले बाल श्रम मुक्त अभियान बारे भी जानकारी दी गई।


7 से 9 जून तक शैल्टर होम में बनाए जाएंगे आधार कार्ड व परिवार पहचान पत्र :
बाल संरक्षण अधिकारी अंजना डूडी ने जागरूकता शिविर में बताया कि कोई भी स्ट्रीट चाइल्ड बच्चा या उसके अभिभावक जिनका अभी तक आधार कार्ड नहीं बना है या परिवार पहचान पत्र नहीं है, वे शैल्टर होम में आकर ये दस्तावेज बनवा सकते हैं। इसके लिए बेगू रोड स्थित शैल्टर होम में 7 से 9 जून तक विशेष तौर पर कैंप लगाकर आधार कार्ड व परिवार पहचान पत्र बनाए जाएंगे। उन्होंने अभिभावकों को शिक्षा का महत्व बताते हुए अपने बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करना चाहिए। इसके साथ ही बच्चों से श्रम करवाना कानूनी अपराध है। उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलवाकर समाज की मुख्यधारा में जोड़ा जाएगा।

जून में चलाया जाएगा बाल श्रम मुक्त अभियान :
जिला बाल सरंक्षण अधिकारी डा. गुरप्रीत कौर ने बताया कि जून माह में बाल श्रम मुक्त अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि बाल श्रम करवाना कानूनी अपराध की श्रेणी में आता है। अभिभावकों व बच्चों को जागरूक करने उद्ïेश्य से बाल श्रम मुक्त अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि बच्चों से काम करवाने वाले व काम के लिए उत्साहित करने वालो दोंनो ही अपराध के भागीदार हैं। अभियान के दौरान दुकानों, प्रतिष्ठïानों आदि स्थानों पर रेड भी की जाएगी।

https://propertyliquid.com/