*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

जिला बाल संरक्षण इकाई पंचकूला द्वारा विद्यालयों में शिविर आयोजित करके बच्चों को बालाधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।

पंचकूला, 22 अगस्त-

जिला बाल संरक्षण इकाई पंचकूला द्वारा विद्यालयों में शिविर आयोजित करके बच्चों को बालाधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। यह शिविर राजकीय उच्च विद्यालय टगरा हकीमपुर बाल भारती विद्यालय टगरा हंसुआ और राजकीय प्राथमिक पाठशाला टगरा कलीराम में आयोजित किये गये।

  जिला बाल संरक्षण यूनिट के रोबिन सैनी ने बताया कि इन शिविरों में विद्यार्थियों और अध्यापकों को बाल मजदूरी अपराध, बाल भीखावृति, लैंगिग अपराधों से संबंधित कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि लैंगिंग अपराधों से बच्चों की सुरक्षा के लिये पोस्को एक्ट 2012 बनाया गया है, जिसमें ऐसे अपराधों में संलिप्त अपराधियों के लिये कड़े कानूनी प्रावधान किये गये है। उन्होंने कहा कि बच्चों की सहायता के लिये चाइल्ड हैल्प लाईन नंबर 1098 है और इस पर किसी भी बेसहारा बच्चे और बच्चों से संबंधित समस्या की जानकारी दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि महिलाओं से संबंधित किसी भी मामले की जानकारी हैल्प लाईन नंबर 1091 पर दी जा सकती है। इन शिविरों में अनाथ बच्चे या एकल अभिभावक, सपोंसरशिप और फोस्टर केयर योजना का लाभ हासिल कर सकते है। इसके बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई।


Watch This Video Till End

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply