जिला बाल कल्याण परिषद की ओर से बाल दिवस के अवसर पर 10 से 30 अक्तूबर तक आॅनलाईन बाल प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाएगा।
पंचकूला 9 अक्तूबर- जिला बाल कल्याण परिषद की ओर से बाल दिवस के अवसर पर 10 से 30 अक्तूबर तक आॅनलाईन बाल प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाएगा। इसके लिए इच्छुक विद्यार्थी घर बैठेwww childwelfareharyana.com/balmahotsav में लिंक कर सकते है और अपनी वीडियो एवं फोटो अपलोड कर सकते है।
उपायुक्त ने बताया कि बाल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इन प्रतियोगिताओं के लिए चार समूह बनाएं गए है। ग्रुप ए में कक्षा 5वीं तक के विद्यार्थी भाग ले सकते है। ग्रुप बी में कक्षा 6 से 8वीं तथा ग्रुप सी में कक्षा 9वीं से 10वीं तक तथा ग्रुप डी में 11 से 12वीं तक के विद्यार्थी भाग ले सकते है। प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों की आयु 18 वर्ष के बीच होनी अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताओं में नृत्य गान, कार्ड मेकिंग, फैन्सी ड्रैस, बेस्ट ड्रामेबाज, क्ले माॅडलिंग, दिया/मोमबती सजावट, स्कैचिंग, पोस्टिंर मेकिंग प्रतियोगिता, प्रश्नोतरी, थाली प्रतियोगिता, कलश सजावट, फन गेमस, रंगोली, फेस पैंटिंग तथा बेबी शो इत्यादि आयोजित करवाई जाएगी।
उपायुक्त ने बताया कि यह लिंक 24 घण्टें खुला रहेगा तथा नियम व शर्ते भी लिंक के माध्यम से देख सकते है ओर विद्यार्थी किसी भी समय अपनी फोटो एवं वीडियो अपलोड कर सकते है। इन प्रतियोगिताओं का परिणाम बाल दिवस पर 14 नवम्बर को निकाला जाएगा। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी किसी प्रकार की जानकारी के लिए बाल भवन कार्यालय के दूरभाष न0 0172-2586554 पर सम्पर्क कर सकते है।
जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह दलाल ने अभिभावकों से अनुरोध किया है कि वे अपने बच्चों को इन प्रतियोगिताअेां में भाग लेने के लिए प्रेरित करें। एक विद्यार्थी अपनी आयु अनुसार एक से अधिक प्रतियोगिता में भी भाग ले सकता है।