जिला बाल कल्याण परिषद् पंचकूला द्वारा बाल दिवस के उपलक्ष उपायुक्त के आदेशानुसार जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का शुभआरम्भ श्री भगत सिंह, जिला बाल कल्याण अधिकारी, पंचकूला द्वारा सतलूज पब्लिक स्कुल सैक्टर 4, पचंकूला में किया गया।
पंचकूला, 31 अक्तूबर-
जिला बाल कल्याण परिषद् पंचकूला द्वारा बाल दिवस के उपलक्ष उपायुक्त के आदेशानुसार जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का शुभआरम्भ श्री भगत सिंह, जिला बाल कल्याण अधिकारी, पंचकूला द्वारा सतलूज पब्लिक स्कुल सैक्टर 4, पचंकूला में किया गया। जिसमें रंगोली, फेस पेंटिगं, कार्ड मेंकिगं, थाली पूजन, क्लस सजावट, दिया व मोमबती मेकिंग, प्रशनोतरी प्रतियोगिता द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ ग्रुप में करवाई गई।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला बाल विकास अधिकारी भगत सिंह ने बताया कि इन सभी प्रतियोगिताओं में कुल 28 स्कुलों के 220 बच्चों ने भाग लिया। जिला बाल कल्याण परिषद् पंचकूला द्वारा सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले बच्चों को रिफै्रसमैन्ट बाटी गई। उन्होंने बताया की इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चों के स्वार्गीण विकास व बच्चांे की प्रतिभाओं निखारना ही बाल कल्याण परिषद् का प्रयास रहता है और इस प्रतियोगिता मंे जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों बाल दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा तथा अन्य प्रतियोगिताए दिनाकं 04, 05, 06 नवम्बर 2019 को करवाए जाएगें और डिविजन लेवल प्रतियोगिता दिनाकं 09, 10 नवम्बर 2019 को अम्बाला में करवाई जाएगी व डिविजन लेवल प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं मे भाग लेने का मौका मिलेगा। इस मौके पर राजबीर सिंह, विजय कुमार, मोहन लाल, अनिता ने निर्णायक की भूमिका निभाई व जिला बाल कल्याण परिषद् के सभी कर्मचारी भी मौजूद थे।
Watch This Video Till End….
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!