*Draw of Lots for Vacant Vending Sites Successfully Conducted*

जिला बागवानी विभाग द्वारा गांव काजमपुर ब्लाॅक बरवाला में किया गया एक दिवसीय किसान जागरूकता शिविर का आयोजन

For Detailed News

-शिविर में जिले के लगभग 70 किसानों ने लिया भाग

-बाग लगाने वाले किसानों को हरियाणा सरकार की ओर से दिया जा रहा 50 प्रतिशत अनुदान

पंचकूला, 30 जून- जिला बागवानी विभाग द्वारा गांव काजमपुर ब्लाॅक बरवाला में एक दिवसीय किसान जागरूकता कैंप का आयोजन किया, जिसमें जिले के लगभग 70 किसानों ने भाग लिया।


जिला उद्यान अधिकारी डाॅ अशोक कौशिक ने किसानों को घटते जल स्तर के चलते धान की जगह बाग लगाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होनंे कहा कि जो किसान बाग लगाना चाहते है, उन्हें हरियाणा सरकार द्वारा 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। इसके अलावा जिला में एफपीओ का नया गठन करके किसानों को इसके बारे में जानकारी दी जा रही हैं।


डाॅ किरण सागवाल उद्यान विकास अधिकारी खंड रायपुररानी व बरवाला ने सभी किसानों को परंपरागत फसल छोड़कर बाग लगाने के लिये प्रोत्साहित किया ताकि किसान अपनी आय को दुगुना कर सके। इसके अलावा जिन किसानों के पास स्वयं की जमीन नहीं है वे भी मधुमक्खी पालन व मशरूम की खेती कर अपनी आय को बढ़ा सकते है।


उन्होंने शिवालिक आईएचडी, एससीएसपी व एमआईडीएच स्कीम के अंतर्गत आने वाली सभी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अगर कोई किसान बाग लगाने का इच्छुक है और बागवानी विभाग की किसी स्कीम में अनुदान राशि का लाभ लेना चाहता है तो वह बागवानी विभाग के पोर्टल hortnet.gov.in   पर आवेदन कर सकता हैं।

ttps://propertyliquid.com/


शिविर में खंड रायपुररानी व बरवाला के बागवानी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने बढ़चढकर भाग लिया।