जिला प्रशासन ने 5 व 6 नवंबर को पंचकूला में आयोजित होने वाली काॅमन एलिजिबलिटी टैस्ट (सीईटी) की परीक्षा के लिए किए विशेष प्रबंध-उपायुक्त
– 15 परीक्षा केन्द्रों पर दो चरणों में आयोजित होगी सीईटी परीक्षा
-परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए 210 बसों की करी गई है व्यवस्था
महिला परीक्षार्थी के साथ परिवार का एक सदस्य परिवार पहचान पत्र दिखा कर बस में निशुल्क सफर कर सकता है
– सेक्टर 5 स्थित बस स्टैंड पर स्थापित किया गया है हैल्प डैस्क
-बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए 15 स्थानों पर की गई है रहने की व्यवस्था
पंचकूला, 3 नवंबर- जिला प्रशासन द्वारा 5 व 6 नवंबर को पंचकूला में आयोजित होने वाली काॅमन एलिजिबलिटी टैस्ट (सीईटी) की परीक्षा के सफल आयोजन और परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। यह परीक्षा सुबह व शाम दो चरणों में आयोजित की जाएगी जिसमें 23 हजार 40 परीक्षार्थी भाग लेंगे।
उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में परीक्षा के आयोजन को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की तथा परीक्षा को पारदर्शी तरीके से आयोजित करवाने के लिए दिशा-निर्देश दिये।
उन्होंने बताया कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ग्रुप सी के विभिन्न पदों के लिए 5 तथा 6 नवंबर को सीईटी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिला पंचकूला में सीईटी की परीक्षा 15 परीक्षा केन्द्रों (13 पंचकूला में तथा 2 कालका ) पर दो चरणों में सुबह 10 से 11.45 तथा सायं 3 से 4.45 बजे तक आयोजित की जाएगी।
प्रशासन द्वारा परीक्षार्थियों के लिए की गई है निशुल्क बसों की व्यवस्था
श्री महावीर कौशिक ने बताया कि 5 तथा 6 नवंबर को जिला प्रशासन द्वारा परीक्षार्थियों के लिए निशुल्क बस सेवा की व्यवस्था की गई है। उन्होने बताया कि महिला परीक्षार्थी के साथ परिवार का एक सदस्य परिवार पहचान पत्र दिखा कर बस में निशुल्क सफर कर सकता है। उन्होंने कहा कि पचंकूला से अंबाला और यमुनानगर जाने वाले परीक्षार्थियों और बस स्टैंड सेक्टर 17 चण्डीगढ़ से पंचकूला आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र तक लाने-लेजाने के लिए 210 बसें लगाई गई हैं। उन्होंने कहा कि बस सेवा परीक्षा की तिथियों पर प्रातः 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक निशुल्क उपलब्ध होगी।
उन्होंने बताया कि पंचकूला बस स्टैंड और कालका बस स्टैंड से परीक्षा केन्द्रों तक 100 बसें लगाई गई हैं जो 20-20 मिनट के अंतराल पर चलेंगी। इसके अलावा जीरकपुर से 15 बसें, रेलवे स्टेशन पंचकूला साईड से 5 बसें और पंचकूला-कालका के लिए 5 बसें लगाई गई हैं। इसके अलावा चण्डीगढ स्थित सेक्टर 17 बस स्टैंड से 10 बसें लगाई गई हैं।
परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए स्थापित किया गया हैल्प डैस्क
उपायुक्त ने बताया कि परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए सेक्टर 5 स्थित बस स्टैंड पर हैल्प डैस्क स्थापित किया गया है जहां परीक्षार्थी अपने परीक्षा केन्द्रों पर जाने के लिए अपना एडमिट कार्ड और आधार कार्ड दिखा कर अग्रिम पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी हैल्प डैस्क के नंबर 0172-2562200 पर दूरभाष के माध्यम से भी पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्हांेने बताया कि हैल्प डैस्क पर रोडवेज के तीन इंस्पेक्टरों की डियूटी लगाई गई है। 4 नवंबर को रविंदर कुमार (मोबाइल नंबर 9467479939), 5 नवंबर को वेद प्रकाश (मोबाइल नंबर 9779484567) तथा 6 नवंबर को प्रकाश चंद (मोबाइल नंबर 9416604964) हैल्प डैस्क पर उपलब्ध रहेंगे।
यहां स्थापित किए गए हैं सीईटी परीक्षा केन्द्र
उन्होंने बताया कि 5 व 6 नवंबर को आयोजित होने वाली सीईटी की परीक्षा के लिए जिन स्कूलों में परीक्षा केन्द्र स्थापित किए हैं उनमें राजकीय माॅडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालका, आर्या गर्लस वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालका नजदीक गांधी लाईब्रेरी, चमन लाल डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 11 पंचकूला, हंसराज पब्लिक स्कूल, सेक्टर 6 पंचकूला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6, श्री जैनेन्द्रा गुरूकुल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 1, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 7, राजकीय उच्च विद्यालय सेक्टर 17, सतलुज पब्लिक स्कूल सेक्टर 4, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15, भवन विद्यालय सेक्टर 15, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 19, होली चाइल्ड स्कूल, मोरनी रोड बैरवाला, लिटरा हैरीटेज स्कूल सेक्टर 14 एक्सटेंशन-2 (रामगढ़-बरवाला हाईवे राष्ट्रीय राजमार्ग 7) नजदीक गांव कोट तथा श्री अद्वैत स्वरूप हीरापुरी परमज्ञानज्योति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोट शामिल हैं।
इन स्थानों पर परीक्षार्थियों के लिए ठहरने का किया गया है प्रबंध
उन्होंने बताया कि जिला में सीईटी की परीक्षा देने आने वाले परीक्षार्थियों के ठहरने के लिए 15 स्थानों पर व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि इसके लिए सीता राम मंदिर पिंजौर, जाट धर्मशाला सेक्टर 6 पंचकूला, सूद भवन सेक्टर 10, गुज्जर भवन सेक्टर 10, रोड़ धर्मशाला एमडीसी, अग्रवाल भवन सेक्टर 16, गुरू रविदास धर्मशाला सेक्टर 15, माता मनसा देवी मंदिर, नाडा साहिब गुरूद्वारा, सैनी धर्मशाला पिजौर, विश्वकर्मा धर्मशाला पिंजौर, यादव भवन सेक्टर 12, वर्मा भवन सेक्टर 10, लाजवंती धर्मशाला एमडीसी सेक्टर 4 तथा बिशनोई भवन सेक्टर 15 को चिन्हित किया गया है।
इस अवसर डीसीपी सुरेन्द्र पाल सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त मनीता मलिक, हरियाणा रोडवेज के महाप्रबंधक रविंदर पाठक, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त ममता शर्मा, डीईईओ सतपाल कौशिक सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।