जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक एवं सचेत करने के लिए विशेष हिदायतें जारी की गई
पंचकूला, 6 मार्च- जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक एवं सचेत करने के लिए विशेष हिदायतें जारी की गई हैं। इनके तहत कोरोना की रोकथाम और नियंत्रण के लिए आवश्यक सामान एवं प्रर्याप्त स्टोक रखने के लिए भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि कोरोना एक नया वायरस है जो तीव्र श्वसन रोग का कारण बनता हैं। इसमें खांसी, बुखार और सांस लेने में दिक्कत होती है। इसके कारण अधिक संक्रमण फैलने पर रोगी की मृत्यु हो सकती हैं। इसके लिए पूर्ण रूप से सचेत एवं जागरूक रहना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संक्रमण को कम करने के लिए सैक्टर-6 के सीविल हस्पताल के विशेष फ्लू काॅर्नर स्थापित किया गया है इसके अलावा सीएचसी रायपुररानी और कालका में आईसोलेशन वार्ड बनाए गए है।
उपायुक्त ने बताया कि जिला में रेपिड रिस्पोंस टीम का भी गठन किया गया है। जो 24 घंटें संदिग्ध रोगी की सक्रिय निगरानी कर रहे हैं। लोगों के लिए हैल्पलाइन न0. 9779494643, 8054007102, 0172-2573907 जारी किए गए है। इन नंबरों पर जानकारी ली जा सकती है। इसके अलावा टोल प्लाजा, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, निजी और सरकारी अस्पतालों में डिसप्ले बोर्ड, फ्लेक्स, पैम्फलेट्स लगाकर जागरूक किया जा रहा हैं।
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से पीड़ित व्यक्ति 14 दिनों की अवधि के लिए घर पर ही सीमित होना चाहिए और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ निकट संपर्क से बचना चाहिए। भीड़- भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें और कम से कम 20 सैंकेड़ के लिए अपने हाथों को साबुन से धोना चाहिए। ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ लेनें चाहिए और किसी भी प्रकार की समस्या हो तो चिकित्सकों की निगरानी में जाना चाहिए।
सिविल सर्जन डाॅ0 जसप्रीत कौर ने बताया कि जिला में कोरोना वायरस की स्थिति पूर्ण नियत्रंण में हैं। लोगों को अफवाहों से बचना चाहिए और घबराने की बजाए सचेत और जागरूक रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि पर्याप्त संख्या में 95 मास्क, ट्रिप्पल मास्क, बीटीएल मास्क व पीपीई किट उपलब्ध हैं। रोगीयों के लिए अलग वार्ड की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारियों को कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने का प्रशिक्षण दिया गया हैं तथा जिला में संचालित सभी सरकारी व प्राईवेट अस्पतालों को एडवाइजरी जारी की गई हैं।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!