जिला परिषद के सीईओ सुशील कुमार ने जरूरतमंदों को वितरित किए कंबल
जरूरतमंदों की सेवा ही सच्ची जनसेवा है, जिस आदमी को अपने जीवन स्तर में ऊंचा उठना हो उसे गरीब, बेसहारा व जरूरतमंद लोगों की निष्काम भावना से सेवा करनी चाहिए।
उक्त विचार जिला परिषद के सीईओ सुशील कुमार ने गत रात्रि जिला रेडक्रॉस सोसायटी सिरसा के सहयोग से स्थानीय बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और सालासर मंदिर के नजदीक खुले में सो रहे लोगों को कंबल वितरित करने उपरांत व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि सेवा भावना का कार्य बहुत बड़ा कार्य होता है, प्रत्येक नागरिक को चाहिए कि वह किसी न किसी माध्यम से जरूरतमंदों की सेवा अवश्य करें। जरूरतमंद व्यक्ति को सर्दी के समय में अपना शरीर ढकने के लिए कुछ सहायता मिल जाए तो यह उनके जीवन मे कारगर सिद्ध होता है। उन्होंने कहा कि जीवन में मनुष्य को हमेशा दूसरों की मदद करनी चाहिए। जो व्यक्ति दूसरों की मदद करता है ईश्वर उसकी सभी मनोकामना पूर्ण करते हैं।