जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अधिकारी गगनदीप सिंह ने खण्ड रायपुररानी में किया औचक निरीक्षण
पंचकूला, 5 अप्रैल- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक के दिशानिर्देशों की अनुपालना में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अधिकारी गगनदीप सिंह ने खण्ड रायपुररानी में औचक निरीक्षण किया।
श्री गगनदीप सिंह ने खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में लंबित फाईलों, उपस्थिति रजिस्टर तथा उपलब्ध रिकार्ड चैक किया। उन्होंने बीडीपीओ कार्यालय, स्वच्छ भारत मिशन, खण्ड समन्वयकों तथा ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने कार्यालय में लंबित मामलों का जल्द से जल्द निपटान करें।
उन्होंने मनरेगा स्कीम के अंतर्गत खण्ड रायपुररानी की ठरवा तथा हरयौली ग्राम पंचायतों में वर्तमान में चल रहे तथा पूर्ण हो चुके विकास कार्यों की भौतिकता और गुणवत्ता का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि अन्य ग्राम पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों को प्राथमिकता देकर जल्द से जल्द पूर्ण करवाया जाए तथा उनकी सही प्रकार से निगरानी की जाए।