46 PU Faculty shines among “TOP 2% SCIENTISTS OF THE WORLD”

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि निष्पक्ष, पारदर्शी एवं बिना भय के चुनाव सम्पन्न करवाना अधिकारियों एवं कर्मचारियों का दायित्व ही नहीं बल्कि जिम्मेवारी भी है।

पंचकूला  26 दिसम्बर- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि निष्पक्ष, पारदर्शी एवं बिना भय के चुनाव सम्पन्न करवाना अधिकारियों एवं कर्मचारियों का दायित्व ही नहीं बल्कि जिम्मेवारी भी है। इसलिए सभी पोलिंग पार्टियां अपना नैतिक कर्तव्य समझते हुए नगर निगम चुनाव के दौरान अपनी डयूटी निभाएं।

For Detailed News-


जिला निर्वाचन अधिकारी राजकीय स्नातकोतर महिला महाविद्यालय सैक्टर 14 में पोलिंग पार्टियों को चुनाव सामग्री वितरण करने से पूर्व आयोजित तीसरे प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी पोलिंग पार्टियां 8.30 बजे से संाय 5.30 बजे मतदान प्रक्रिया सुचारू बनाए रखें। सांय 4.30 बजे से 5.30 बजे तक एक घण्टा कोरोना रोगियों के मतदान के लिए निर्धारित किया गया है। इस दौरान सामान्य व्यक्ति भी मतदान करेंगें। उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टियां प्रातःकाल के समय मतदान शुरू करने से पहले पोलिंग एजेंट के सामने माॅक पाॅल प्रक्रिया पूरी करें। पोलिंग एजेंट व मतदाता के लिए बूथ पर मोबाईल लेकर जाना वर्जित किया गया है।

https://propertyliquid.com


 उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टियां चुनावी सामग्री की सही जांच एवं निरीक्षण करके लेकर जाए। इसके अलावा प्रत्येक फार्म को भी सही भरनें का कार्य करें। उन्होंने कहा कि सुपरवाईजर एवं मास्टर ट्रेनर का भी सहयोग लिया जा सकता है।  प्रशासन द्वारा चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने के लिए 20 वार्डो में सुपरवाईजर नियुक्त किए गए है। इस प्रकार प्रत्येक वार्ड में एक एक सुपरवाईजर एवं 12 डयूटी मैजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए है। इसके अलावा 16 पैट्रोलिंग पार्टियां भी निरंतर चुनावी डयूटी में लगी रहेंगी। चुनाव आॅब्र्जवर एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी चुनाव पर पूर्ण निगरानी रखेंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर 5-5 मतदान कर्मचारियों के अलावा दो से तीन पुलिस एवं होम गार्ड कर्मचारी भी तैनात किए गए है। नागरिकों की सुविधा के लिए 275 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं तथा एक हजार से अधिक किसी भी मतदान केन्द्र पर वोट नहीं है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगर निगम में कुल 127 संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र बनाए गए है। इनमें 98 अतिसंवेदनशील तथा 29 संवेदनशील केन्द्र शामिल है। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर पोलिंग पार्टियों के लिए ठहरने व खाने का उचित प्रबंध किया गया है। नगर निगम चुनाव में एक लाख 85 हजार 707 वोटर अपने मतों का  प्रयोग करेंगे। इस अवसर  पर पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा ने भी पुलिस प्रशासन की ओर से किए गए आवश्यक एवं पुख्ता प्रबंध बारे जानकारी दी। निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद ईमरान रजा, प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी एवं एसडीएम राकेश संधु, जिला राजस्व अधिकारी, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कवंर दमन सिंह के अलावा तहसीलदार जोगन्द्र सिंह, पुण्यदीप शर्मा एवं चुनाव से जुड़े हुए अधिकारी इस अवसर पर मौजूद रहे।