*MC Chandigarh seized 450 Kg banned plastic bags from residential units in sector 56; takes strict action against violators

जिला नगर योजनाकार, पंचकूला की टीम में जिला नगर योजनाकार की टीम ने गांव ढंडारडू में लगभग 1 एकड़ में पनप रही अनाधिकृत काॅलोनी में इंडस्ट्रियल ढांचे को गिराया

For Detailed

पंचकूला, 21 अप्रैल- जिला नगर योजनाकार, पंचकूला की टीम में जिला नगर योजनाकार श्री जयदीप के नेतृत्व में बी0डी0पी0ओ बरवाला श्री विशाल परासर बतौर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अर्बन एरिया बरवाला की राजस्व सम्पदा के गांव ढंडारडू में लगभग 1 एकड़ में पनप रही अनाधिकृत काॅलोनी में इंडस्ट्रियल ढांचे को गिराया गया। जिला नगर योजनाकार, पंचकूला की टीम में सहायक नगर योजनाकार, श्री अशोक कुमार, योजना सहायक श्री जगमेल व क्षेत्रान्वेषक श्री कपिल व भारी पुलिस बल व जेसीबी के साथ गांव ढंडारडू पहंुचें।


इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला नगर योजनाकार, पंचकूला श्री जयदीप ने बताया कि अवैध निर्माणों को हटाने से पहले विभाग द्वारा नोटिस भी दिए गए थे, लेकिन इन निर्माणों को नहीं हटाया गया, जिस कारण विभाग को यह कार्रवाई करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि निदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग हरियाणा, चंडीगढ़ से अनुमति लिए बिना यदि कोई भी अवैध निर्माण या काॅलोनी विकसित की जाती है, तो विभाग उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करता है तथा अवलेहना करने वालों के खिलाफ एफ. आई. आर. भी दर्ज करवाई जाती है, जिसमें तीन साल कारावास तथा जुर्माने का भी प्रावधान है।


उन्होंने जनता से अनुरोध करते हुए कहा कि विभाग से एन.ओ.सी/सी.एल.यु/लाईसेंस की अनुमति लिए बिना किसी भी प्रकार के छोटे या बड़े निर्माण न करें, ताकि जनता की कड़ी मेहनत का पैसा बर्बाद न हो और अनाधिकृत अवैध निर्माणों पर रोक लग सके। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार द्वारा हाल ही में अनाधिकृत काॅलोनियों को नियमित करने के नियम/विनियम में ढील देते हुए आवेदन देने की तारीख  14 जुलाई 2023 कर दी है ।


यह अनाधिकृत काॅलोनियों को नियमित करने का सुनहरा मौका है। इस पाॅलिसी के तहत काॅलोनाईजर/प्राॅपर्टी डीलर या आर.डब्ल्यु.ए. संबंधित दस्तावेजों के साथ अपनी फाईल जिला नगर योजनाकार, पंचकूला कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।

https://propertyliquid.com/