147 बुजुर्ग एवं दिव्यांगों ने भरा 12डी फार्म, रिटर्निंग अधिकारी घर-घर जाकर डलवाएंगे वोट - डा. यश गर्ग

जिला नगर योजनाकार पंचकूला की टीम ने गांव केदारपुर में अनाधिकृत रूप से निर्माणाधीन फार्म हाउस को गिराया

For Detailed News-

पंचकूला, 10 दिसंबर- जिला नगर योजनाकार पंचकूला द्वारा पैरीफेरी नियंत्रित क्षेत्र एक्टअर्बन एरिया एक्ट में बड़ी कार्यवाही करे हुए गांव केदारपुर की राजस्व संपदा में अनाधिकृत रूप से निर्माणाधीन एक डीलर के बहुत बड़े फार्म हाउस को गिराया गया।


इस कार्यवाही में जिला नगर योजनाकार श्रीमती प्रियम भारद्वाज व तहसीलदार कालका श्री विक्रम सिंह बतौर डयूटी मैजिस्ट्रेट रहे है। इसके अतिरिक्त जिला नगर योजनाकार (ई0) की टीम व किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल तोड़फोड़ दस्ते के साथ मौजूद रहा।

https://propertyliquid.com


इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला नगर योजनाकार श्रीमती प्रियम भारद्वाज ने बताया कि इन अवैध निर्माण पर कार्यवाही करने से माननीय उच्च न्यायालय की अनुपालना में पहले ही नोटिस दिया गया था लेकिन इस फार्म हाउस को नहीं हटाया गया। इस कारण विभाग को यह कार्यवाही करनी पड़ी उन्होंने बताया कि जमीन की खरीद-फरोख्त से पूर्व विभाग की अनुमति की जांच-पड़ताल जरूर करें ताकि लोगों की कड़ी मेहनत का पैसा बर्बाद न हो तथा अवैध निर्माण पर रोक लग सके।