उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

जिला खाद्य एवं पूर्ति नियन्त्रक नीरज शर्मा बरवाला की सब्जी मण्डी में प्याज का स्टाॅक चैक करते हुए।

जिला खाद्य एवं पूर्ति नियन्त्रक नीरज शर्मा बरवाला की सब्जी मण्डी में प्याज का स्टाॅक चैक करते हुए।


 पंचकूला, 4 दिसंबर- खाद्य एवं पूर्ति विभाग द्वारा नीरज शर्मा जिला खाद्य एवं पूर्ति नियन्त्रक पंचकूला, सुरेश निरीक्षक, राजकुमार निरीक्षक, नन्द लाल उप निरीक्षक संयुक्त टीम बनाकर पंचकूला जिले में प्याज की जमाखोरी से संबंधित छापेमारी की गई। 

इस दौरान मै0 खुराना टैªडिंग क0 सैक्टर- 20 पंचकूला, सब्जी मण्डी बरवाला, पी पी फूडस प्रा0 लि0 खंगेसरा, श्री सांई जी कोल्ड स्टोर बरवाला, कटारिया कोल्ड स्टोर रियोड, रायपुर खण्ड और कालका उपमण्डल के खुदरा विक्रेता का निरीक्षण किया गया। सरकार द्वारा प्याज की स्टाॅक मात्रा थोक विक्रेता के लिये 250 क्विंटल और खुदरा विके्रता के लिये 50 क्ंिवटल निर्धारित की गई है लेकिन छापेमारी के दौरान सरकार द्वारा निर्धारित स्टाॅक मात्रा से कम प्याज पाया गया।

जिला खाद्य एवं पूर्ति नियन्त्रक नीरज शर्मा ने बताया कि किसी भी व्यापारी को र्निधारित स्टाॅक से अधिक का स्टाॅक किसी भी कीमत पर नहीं करने दिया जाएगा। यदि कोई ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!