आदर्श आचार संहिता के दौरान कैश, शराब, हथियार और अन्य चुनाव संबंधी सामग्री पर निगरानी रखने के लिए किया गया उड़न दस्ते व स्थैतिक निगरानी टीमों (एसएसटी ) का गठन- जिला निर्वाचन अधिकारी

जिला के सरकारी व निजी अस्पतालों में बैडो की स्थिति

सिरसा, 09 मई।

For Detailed News-


              उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमितों के इलाज व उनके अस्पताल में उनके परिजनों की सुविधा के लिए गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। इसके साथ-साथ कोरोना संक्रमितों के इलाज में कोई कमी न हो, इसके लिए समुचित मात्रा में ऑक्सीजन भी उपलब्ध करवाई जा रही है। साथ ही जेसीडी अस्पताल में अतिरिक्त बैड की व्यवस्था भी की गई है।


             उन्होंने कहा कि जिला में सरकारी व निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा रहा हैं, जिनमें 682 नॉन ऑक्सीजन बैड, ऑक्सीजन बैड, आईसीयू बैड तथा वेंटिलेटर बैडों की व्यवस्था है, इनमें से 510 बैड उपयोग में तथा 172 बैड खाली है। जिला के सरकारी व निजी अस्पतालों में कुल 196 नॉन ऑक्सीजन बैड हैं जिनमें से 120 बैड उपयोग में तथा 76 बैड खाली है। इसके अलावा 350 ऑक्सीजन बैड है जिनमें से 264 बैड उपयोग में तथा 86 बैड खाली है। उन्होंने बताया कि जिला में 86 आईसीयू बैड्स की व्यवस्था है जिनमें से 84 बैड उपयोग में हैं तथा 2 बैड खाली है। जिला के सरकारी व निजी अस्पतालों में कुल 50 वेंटिलेटर उपलब्ध हैं जिनमें से 42 वैंटिलेटर उपयोग में तथा 8 वेंटिलेटर खाली है।

https://propertyliquid.com